FirstCry Share Price: बेबी और मदर केयर प्रोडक्ट्स की बिक्री करने वाले फर्स्टक्राय की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के शेयरों में 19 सितंबर को इंट्राडे में 7 प्रतिशत तक का उछाल आया। लेकिन बाद में यह तेजी हल्की पड़ गई। दो ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म्स BofA सिक्योरिटीज और मॉर्गन स्टेनली ने फर्स्टक्राय शेयर के लिए कवरेज शुरू किया है। BofA सिक्योरिटीज ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 770 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है। यह शेयर के 19 सितंबर को बंद भाव से 19 प्रतिशत ज्यादा है।