F&O Manual: अडानी ग्रुप के स्टॉक्स के (Adani Group Stocks) के लिए शुक्रवार का दिन रोलर कॉस्टर यानी भारी उतार-चढ़ाव वाला रहा। इसके चलते इन शेयरों में फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) पोजिशंस लेने वाले ट्रेडर्स के लिए काफी मुश्किल दिन रहा। Adani Enterprises की बात करें तो शुरुआत में यह 35 फीसदी तक टूट गया था लेकिन बाजार बंद होने तक यह 1 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ। अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) में तो शानदार 8 फीसदी की बढ़त रही। वहीं एसीसी 4 फीसदी से अधिक और अंबुजा सीमेंट्स 6 फीसदी से अधिक उछलकर बंद हुआ। इन स्टॉक्स में F&O पोजिशंस की क्या स्थिति रही, इसे लेकर नीचे डिटेल्स में बताया जा रहा है।