Get App

F&O Manual: Adani Group के स्टॉक्स में लौटी खरीदारी, लेकिन ट्रेडर्स का ऐसा दिख रहा रिस्पांस

F&O Manual: अडानी ग्रुप के स्टॉक्स के (Adani Group Stocks) के लिए शुक्रवार का दिन रोलर कॉस्टर यानी भारी उतार-चढ़ाव वाला रहा। इसके चलते इन शेयरों में फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) पोजिशंस लेने वाले ट्रेडर्स के लिए काफी मुश्किल दिन रहा। Adani Enterprises की बात करें तो शुरुआत में यह 35 फीसदी तक टूट गया था लेकिन बाजार बंद होने तक यह 1 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 04, 2023 पर 3:14 PM
F&O Manual: Adani Group के स्टॉक्स में लौटी खरीदारी, लेकिन ट्रेडर्स का ऐसा दिख रहा रिस्पांस
Adani Enterprises शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में 35 फीसदी तक टूट गया था लेकिन बाजार बंद होने तक यह 1 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ। अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) में तो शानदार 8 फीसदी की बढ़त रही। वहीं एसीसी 4 फीसदी से अधिक और अंबुजा सीमेंट्स 6 फीसदी से अधिक उछलकर बंद हुआ।

F&O Manual: अडानी ग्रुप के स्टॉक्स के (Adani Group Stocks) के लिए शुक्रवार का दिन रोलर कॉस्टर यानी भारी उतार-चढ़ाव वाला रहा। इसके चलते इन शेयरों में फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) पोजिशंस लेने वाले ट्रेडर्स के लिए काफी मुश्किल दिन रहा। Adani Enterprises की बात करें तो शुरुआत में यह 35 फीसदी तक टूट गया था लेकिन बाजार बंद होने तक यह 1 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ। अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) में तो शानदार 8 फीसदी की बढ़त रही। वहीं एसीसी 4 फीसदी से अधिक और अंबुजा सीमेंट्स 6 फीसदी से अधिक उछलकर बंद हुआ। इन स्टॉक्स में F&O पोजिशंस की क्या स्थिति रही, इसे लेकर नीचे डिटेल्स में बताया जा रहा है।

Adani Enterprises में ऐसा रहा ट्रेडर्स का रुझान

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर शुक्रवार को 35 फीसदी तक टूट गए थे और ट्रेडर्स ने खासतौर से कॉल राइटर्स ने अपनी पोजिशन को 1000 स्ट्राइक से 1100 स्ट्राइक पर शिफ्ट कर लिया था। हालांकि फिर तेज रिकवरी ने हड़बड़ी की स्थिति तैयार की। हालांकि पुट राइटर्स ने अपनी पोजिशन बरकरार रखी है और सबसे अधिक 1200 के स्ट्राइक पर नई राइटिंग हुई है। इसमें से एक हिस्सा तो ट्रेडर्स की हेजिंग के चलते है। दिन के आखिरी में सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग 1500 के स्ट्राइक पर दिखी। हालांकि स्टॉक के लिए ओवरऑल सेटअप कमजोर बनी रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें