Campus Activewear IPO : प्राइवेट इक्विटी फर्म टीपीजी (TPG) के निवेश वाली स्पोर्ट्स फुटवियर ब्रांड कैम्पस एक्टिववियर ने इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग्स (IPO) के माध्यम से फंड जुटाने के लिए कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) जमा किया है। 5.1 करोड़ इक्विटी शेयरों का यह पब्लिक इश्यू पूरी तरह प्रमोटर और इनवेस्टर्स का ऑफर फॉर सेल है।