Force Motors Share Price: ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्स मोटर्स के शेयर में 19 अप्रैल को 15 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी गई। कंपनी ने शेयर बाजारों को एक दिन पहले बताया था कि इसका बोर्ड 26 अप्रैल 2024 को मीटिंग करने वाला है। इस मीटिंग में मार्च 2024 तिमाही और वित्त वर्ष 2024 के लिए फोर्स मोटर्स के ऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। साथ ही शेयरधारकों को डिविडेंड देने पर भी विचार किया जाएगा। इस घोषणा के बाद शेयरों में खरीद बढ़ी है।
