Get App

Future Group Stocks: किशोर बियानी के इस शेयर में 12 दिनों से लग रहा अपर सर्किट, जून तिमाही में 586% बढ़ा शुद्ध मुनाफा

Future Markets General Share Price: फ्यूचर मार्केट्स जनरल के शेयरों में पिछले 12 दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है। यह किशोर बियानी के फ्यूचर ग्रुप की एक कंपनी है, जो रियल एस्टेट में कारोबार करती है। पिछले एक महीने में इस स्टॉक की कीमत में 70% की उछाल आई है। यह तेजी मुख्य रूप से कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 30, 2024 पर 7:11 PM
Future Group Stocks: किशोर बियानी के इस शेयर में 12 दिनों से लग रहा अपर सर्किट, जून तिमाही में 586% बढ़ा शुद्ध मुनाफा
Future Markets General Share Markets: कंपनी का जून तिमाही में मुनाफा, उसके रेवेन्यू से भी अधिक रहा

Future Markets General Share Price: फ्यूचर मार्केट्स जनरल के शेयरों में पिछले 12 दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है। यह किशोर बियानी के फ्यूचर ग्रुप की एक कंपनी है, जो रियल एस्टेट में कारोबार करती है। पिछले एक महीने में इस स्टॉक की कीमत में 70% की उछाल आई है। यह तेजी मुख्य रूप से कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। जून तिमाही में कुछ एक्सेप्शनल आइटम्स के चलते कंपनी का शुद्ध मुनाफा, उसके रेवेन्यू से भी अधिक हो गया। इसके चलते स्टॉक में तेजी से खरीदारी हो रही है।

कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 586% बढ़कर 83.4 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में सिर्फ 12.16 करोड़ रुपये था। हालांकि, अगर हम एक्सेप्शनल आइटम्स को हटाकर देखें, तो कंपनी का नेट प्रॉफिट 40% घटकर 73.6 लाख रुपये रहा है। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस तिमाही में 9.7% बढ़कर 24.6 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 22.40 करोड़ रुपये था।

एक्सेप्शनल आइटम्स का असर

Future Market Networks को यह एक्सेप्शनल लाभ उसकी 2 प्रॉपर्टीज से मिला, जिनके लिए रिलेटेड पार्टी को लोन की गारंटी दी गई थी।

1. R-Mall, मुंबई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें