Future Markets General Share Price: फ्यूचर मार्केट्स जनरल के शेयरों में पिछले 12 दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है। यह किशोर बियानी के फ्यूचर ग्रुप की एक कंपनी है, जो रियल एस्टेट में कारोबार करती है। पिछले एक महीने में इस स्टॉक की कीमत में 70% की उछाल आई है। यह तेजी मुख्य रूप से कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। जून तिमाही में कुछ एक्सेप्शनल आइटम्स के चलते कंपनी का शुद्ध मुनाफा, उसके रेवेन्यू से भी अधिक हो गया। इसके चलते स्टॉक में तेजी से खरीदारी हो रही है।