Get App

F&O ने बढ़ाई Zomato-Paytm की चमक, इस कारण निवेशक हुए लट्टू

F&O inclusion fuels stocks: किस स्टॉक में ट्रेडर्स डेरिवेटिव यानी फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) पोजिशन ले पाएंगे, इसकी लिस्ट समय-समय पर अपडेट होती रहती है। अब एनएसई ने इसमें 45 शेयरों को शामिल किया है जिसके चलते अधिकतर स्टॉक्स में खरीदारी बढ़ गई। जानिए इस लिस्ट में शामिल होने से इन स्टॉक्स के लिए क्या बदला जो इनके भाव उछल गए?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 14, 2024 पर 1:19 PM
F&O ने बढ़ाई Zomato-Paytm की चमक, इस कारण निवेशक हुए लट्टू
F&O inclusion fuels stocks: 29 नवंबर से एनएसई पर 45 और शेयरों में फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) पोजिशन लेने का विकल्प मिल जाएगा। एनएसई ने इन स्टॉक्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस खुलासे पर लिस्ट में शामिल अधिकतर शेयरों में आज अच्छी तेजी दिखने को मिली।

F&O inclusion fuels stocks: 29 नवंबर से एनएसई पर 45 और शेयरों में फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) पोजिशन लेने का विकल्प मिल जाएगा। एनएसई ने इन स्टॉक्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस खुलासे पर लिस्ट में शामिल अधिकतर शेयरों में आज अच्छी तेजी दिखने को मिली। एनएसई की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक 29 नवंबर से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services), एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts), बीएसई (BSE), पेटीएम (Paytm), जोमैटो (Zomato) और अदाणी ग्रुप की अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) समेत 45 कंपनियों के स्टॉक्स को F&O सेगमेंट में शामिल किया जाएगा। एनएसई ने यह फैसला बाजार नियामक सेबी की मंजूरी के बाद लिया है।

F&O में शामिल होने से इन शेयरो ने पकड़ी रफ्तार

एफएंडओ सेगमेंट में शामिल नए स्टॉक्स में से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 5.78 फीसदी उछलकर 316.70 रुपये, पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस के शेयर 4.26 फीसदी चढ़कर 785.35 रुपये, ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयर 4 फीसदी उछलकर 269 रुपये के भाव पर पहुंच गए। बीएसई के शेयर 2.30 फीसदी चढ़कर 4,595.05 रुपये और डीमार्ट चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर 1.63 फीसदी चढ़कर 3,821.00 रुपये पर पहुंच गए। अदाणी ग्रुप के कंपनियों की बात करें तो अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 2.22 फीसदी और अदाणी टोटल गैस के शेयर 1.86 फीसदी चढ़ गए।

फ्यूचर्स-ऑप्शंस सेगमेंट में एंट्री से क्या बदलेगा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें