Gainers & Losers: घरेलू मार्केट में आज बिकवाली की आंधी चली। हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स आज लाल बंद हुआ है। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज की बात करें तो दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 872.98 प्वाइंट्स यानी 1.06% की गिरावट के साथ 81186.44 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 1.05% यानी 261.55 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 24683.90 पर बंद हुआ है। तीन दिन में सेंसेक्स और निफ्टी में डेढ़ फीसदी की गिरावट आई। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ।