Get App

Gensol Engineering Share Price: 6% चढ़ने के बाद लाल निशान में लौटा शेयर, 3 साल में देख चुका है 1700% तेजी

Gensol Engineering Share Price: कंपनी सोलर पावर सेक्टर में इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सर्विसेज में विशेषज्ञता रखती है। शेयर में तेजी आने की वजह यह रही कि कंपनी को लगभग 1061.97 करोड़ रुपये का एक नया EPC कॉन्ट्रैक्ट मिला है। पिछले 6 महीनों में शेयर 26 प्रतिशत सस्ता हुआ है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 06, 2025 पर 4:07 PM
Gensol Engineering Share Price: 6% चढ़ने के बाद लाल निशान में लौटा शेयर, 3 साल में देख चुका है 1700% तेजी
जेनसोल इंजीनियरिंग में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 62.58 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Gensol Engineering Stock Price: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 6 जनवरी को पहले गिरावट, फिर तेजी और आखिर में फिर गिरावट का आलम रहा। शेयर सुबह बीएसई पर लाल निशान में खुला। दिन में यह 4 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर 722.60 रुपये के लो तक गया। हालांकि दिन में इसमें 6 प्रतिशत तक की तेजी भी आई और यह 795.40 रुपये के हाई तक  गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ 740.50 रुपये पर सेटल हुआ।

शेयर में तेजी आने की वजह यह रही कि कंपनी को लगभग 1061.97 करोड़ रुपये का एक नया EPC कॉन्ट्रैक्ट मिला है। शेयर बाजारों को बताया गया है कि जेनसोल इंजीनियरिंग को यह कॉन्ट्रैक्ट एक जानीमानी सरकारी कंपनी से मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट गुजरात के कच्छ के रण में खावड़ा स्थित RE सोलर पार्क में 275MW सोलर पीवी प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के लिए है। कॉन्ट्रैक्ट में 3 साल के लिए ऑपरेशंस और मेंटेनेंस शामिल है।

3 साल में Gensol Engineering शेयर 1700 प्रतिशत महंगा

पिछले 6 महीनों में शेयर 26 प्रतिशत सस्ता हुआ है। वहीं 3 साल में कीमत 1700 प्रतिशत चढ़ी है। शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,377.10 रुपये 20 फरवरी 2024 को देखा था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 712 रुपये 26 दिसंबर 2024 को दर्ज किया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें