Gensol Engineering Stock Price: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 6 जनवरी को पहले गिरावट, फिर तेजी और आखिर में फिर गिरावट का आलम रहा। शेयर सुबह बीएसई पर लाल निशान में खुला। दिन में यह 4 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर 722.60 रुपये के लो तक गया। हालांकि दिन में इसमें 6 प्रतिशत तक की तेजी भी आई और यह 795.40 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ 740.50 रुपये पर सेटल हुआ।