Get App

Godrej Consumer के शेयर 9% लुढ़के, फ्लैट Q3 के अनुमान से बिकवाली; फिर भी जेफरीज को 37% उछाल की उम्मीद

Godrej Consumer Products Share Price: फर्म ने कहा कि चुनौतीपूर्ण मांग का माहौल और बाहरी दबाव इसके प्रमुख कारोबारी क्षेत्रों को प्रभावित कर रहे हैं। उम्मीद है कि आने वाले महीनों में वॉल्यूम ग्रोथ सामान्य हो जाएगी। जेफरीज को गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर में तेजी आने की उम्मीद है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 09, 2024 पर 4:16 PM
Godrej Consumer के शेयर 9% लुढ़के, फ्लैट Q3 के अनुमान से बिकवाली; फिर भी जेफरीज को 37% उछाल की उम्मीद
Godrej Consumer का कहना है कि घरेलू रेवेन्यू में ग्रोथ के बावजूद मार्जिन दबाव के कारण EBITDA में गिरावट आ सकती है।

Godrej Consumer Products Stock Price: FMCG कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों में 9 दिसंबर को लगभग 9 प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में ग्रोथ फ्लैट रहने का अनुमान जताया है। यह भी कहा है कि अर्थव्यवस्था में मांग की स्थिति पिछले कुछ महीनों में मंद बनी हुई है।

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का शेयर सुबह लाल निशान में बीएसई पर 1179.90 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से लगभग 11 प्रतिशत टूटकर 1102 रुपये के लो तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर लगभग 9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1127.90 रुपये पर सेटल हुआ। पिछले एक सप्ताह में शेयर की कीमत 8 प्रतिशत नीचे आई है।

साबुन और घरेलू कीटनाशक के वॉल्यूम में आ सकती है गिरावट

Godrej Consumer Products के बयान के अनुसार, 31 दिसंबर 2024 को समाप्त होने वाली तिमाही में साबुन और घरेलू कीटनाशकों दोनों के वॉल्यूम में गिरावट आने की संभावना है। घरेलू रेवेन्यू में ग्रोथ के बावजूद मार्जिन दबाव के कारण EBITDA में गिरावट आ सकती है। फर्म ने कहा कि चुनौतीपूर्ण मांग का माहौल और बाहरी दबाव इसके प्रमुख कारोबारी क्षेत्रों को प्रभावित कर रहे हैं। फर्म ने कहा, "पाम ऑयल और डेरिवेटिव की कीमतों में साल-दर-साल 20-30% की वृद्धि ने सोप कैटेगरी को प्रभावित किया है। यह कैटेगरी हमारे स्टैंडअलोन रेवेन्यू में एक तिहाई का योगदान देती है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें