Happy Square Outsourcing IPO Listing: व्हाइट फोर्स की पैरेंट कंपनी हैप्पी स्क्वेयर आउटसोर्सिंग के शेयरों की आज NSE SME पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 3 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹76 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी ₹77 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को महज 1.32% का लिस्टिंग गेन (White Force Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह ₹80.85 (White Force Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 6.38% मुनाफे में हैं।