Get App

Havells Q2 Result: सितंबर तिमाही में 9% बढ़ा मुनाफा, फिर भी 7% टूट गए शेयर

Havells Q2 Result: सितंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद इलेक्ट्रिक सामान बेचने वाली हैवेल्स के शेयरों में और बिकवाली शुरू हो गई। ओवरऑल मार्केट में बिकवाली के माहौल में आज नतीजे आने से पहले इसके शेयरों में दबाव पहले से ही था, लेकिन नतीजे जब आए तो यह और टूट गया। हालांकि कंपनी का मुनाफा सितंबर तिमाही में 9 फीसदी से अधिक बढ़ा है, इसके बावजूद शेयरों पर दबाव पड़ा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 17, 2024 पर 3:41 PM
Havells Q2 Result: सितंबर तिमाही में 9% बढ़ा मुनाफा, फिर भी 7% टूट गए शेयर
Havells Q2 Result: चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में हैवेल्स इंडिया का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 9.5 फीसदी उछलकर 273 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Havells Q2 Result: सितंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद इलेक्ट्रिक सामान बेचने वाली हैवेल्स के शेयरों में और बिकवाली शुरू हो गई। ओवरऑल मार्केट में बिकवाली के माहौल में आज नतीजे आने से पहले इसके शेयरों में दबाव पहले से ही था, लेकिन नतीजे जब आए तो यह और टूट गया। हालांकि कंपनी का मुनाफा सितंबर तिमाही में 9 फीसदी से अधिक बढ़ा है, इसके बावजूद शेयरों पर दबाव पड़ा। दिन के आखिरी में आज BSE पर यह 5.84 फीसदी की गिरावट के साथ 1826.35 रुपये के भाव (Havells Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.87 फीसदी फिसलकर 1787.00 रुपये तक आ गया था।

Havells Q2 Result की खास बातें

चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में हैवेल्स इंडिया का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 9.5 फीसदी उछलकर 273 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 16 फीसदी उछलकर 4533 करोड़ रुपये और EBITDA भी 1.7 फीसदी बढ़कर 380 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कमोडिटी की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव के चलते कंपनी के मार्जिन पर असर पड़ा, खासतौर से केबल सेगमेंट में। स्विचेज और घरेलू स्विचगियर में ग्रोथ अच्छी रही लेकिन इंडस्ट्रियल स्विचगियर की ग्रोथ हायर बेस के चलते फीकी पड़ गई। पिछले साल समान तिमाही में कंपनी को बड़े-बड़े ऑर्डर मिले थे। स्विचगियर सेगमेंट का रेवेन्यू 4 फीसदी उछलकर 551 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। केबल सेगमेंट में रेवेन्यू सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़कर 1805 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें