Get App

HCC के शेयरों में 16% की दमदार रैली, कई ब्लॉक डील में 83 करोड़ रुपये के लेन-देन के चलते चढ़े शेयर

आज कारोबार के आखिरी घंटे के दौरान HCC स्टॉक में कई बड़े डील हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के शेयरों में 9 ब्लॉक डील में कुल 4.5 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ है, जो कि 3.3 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इसके चलते आज कंपनी के शेयरों में शानदार उछाल देखने को मिला है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jun 22, 2023 पर 5:58 PM
HCC के शेयरों में 16% की दमदार रैली, कई ब्लॉक डील में 83 करोड़ रुपये के लेन-देन के चलते चढ़े शेयर
हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) के शेयरों में आज 22 जून को 16 फीसदी की दमदार रैली आई है।

हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) के शेयरों में आज 22 जून को 16 फीसदी की दमदार रैली आई है। यह स्टॉक NSE पर 16.35 फीसदी की बढ़त के साथ 21.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, आज कारोबार के आखिरी घंटे के दौरान स्टॉक में कई बड़े डील हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के शेयरों में 9 ब्लॉक डील में कुल 4.5 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ है, जो कि 3.3 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इसके चलते आज कंपनी के शेयरों में शानदार उछाल देखने को मिला है।

9 ब्लॉक डील से जुड़ी डिटेल

इन ब्लॉक डील के बायर्स और सेलर्स का तुरंत पता नहीं चल सका है। इस डील के तहत प्रति शेयर 18.6 रुपये की औसत कीमत पर शेयरों का लेन-देन हुआ। इसका टोटल ट्रांजेक्शन साइज 83.5 करोड़ रुपये बताया गया है।

मार्च तिमाही के नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें