अगर आप छोटी अवधि के लिए शेयर बाजार में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको बिड़ला कॉरपोरेशन लिमिटेड (Birla Corporation Ltd) और पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Ltd) के स्टॉक पर गौर करना चाहिए। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने अगले 2 से 3 तिमाहियों में इन स्टॉक्स से अच्छी कमाई का भरोसा जताया है। बिड़ला कॉरपोरेशन जहां सीमेंट के कारोबार में है, वहीं पतंजलि फूड्स एक एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी है।