Eicher Motors की रॉयल एनफील्ड इंडिया में महंगी मोटरसाइकिलों में लोगों की पहली पसंद रही है। पिछले कई सालों से बाजार में इसकी इतनी मजबूत पैठ रही है Harley Davidson को साल 2020 में इंडियन मार्केट से अपना बोरियाबिस्तर समेटने को मजबूर होना पड़ा। हार्ली डेविडसन दुनिया की प्रीमियम मोटरसाइकिल की लिस्ट में शामिल है। लेकिन, वह दोबारा इंडिया आ चुकी है और रॉयल एनफील्ड (RE) की बाजार हिस्सेदारी में सेंध लगाना चाहती है। इधर, इंडियन टू-व्हीलर्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां भी प्रीमियम बाइक सेगमेंट में गर्मी बढ़ाने के लिए तैयार हैं। ऐसे में यह तय है कि प्रीमियम मोटसाइकिल चलाने के शौकीन लोगों के लिए अब RE के अलावा दूसरे विकल्प भी मौजूद हैं।