Get App

Hero-Bajaj की महंगी मोटरसाइकिल की बाजार में एंट्री Eicher Motors की नींद उड़ा सकती है, जानिए इसकी वजह

250सीसी से ज्यादा क्षमता वाली बाइक्स मार्केट में 2-3 कंपनियों के लिए जगह है। रॉयल एनफील्ड का ग्रॉस मार्जिन 43 फीसदी है। इसका मतलब है कि हर बाइक की बिक्री पर कंपनी को 75,000 रुपये मिलते हैं। इस वजह से यह मार्केट नई कंपनियों को काफी अट्रैक्टिव दिख रहा है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 06, 2023 पर 12:36 PM
Hero-Bajaj की महंगी मोटरसाइकिल की बाजार में एंट्री Eicher Motors की नींद उड़ा सकती है, जानिए इसकी वजह
Hero Motocorp और Herley ने 3 जुलाई को इंडिया में Harley Davidson X440 लॉन्च की। इसके इंजन की क्षमता 440सीसी है। रॉयल एनफील्ड के क्लासिक 350 के मुकाबले इसका पीक टॉर्क और पावर 35-40 फीसदी ज्यादा है। इसकी शुरुआती कीमत 2.29 लाख रुपये है।

Eicher Motors की रॉयल एनफील्ड इंडिया में महंगी मोटरसाइकिलों में लोगों की पहली पसंद रही है। पिछले कई सालों से बाजार में इसकी इतनी मजबूत पैठ रही है Harley Davidson को साल 2020 में इंडियन मार्केट से अपना बोरियाबिस्तर समेटने को मजबूर होना पड़ा। हार्ली डेविडसन दुनिया की प्रीमियम मोटरसाइकिल की लिस्ट में शामिल है। लेकिन, वह दोबारा इंडिया आ चुकी है और रॉयल एनफील्ड (RE) की बाजार हिस्सेदारी में सेंध लगाना चाहती है। इधर, इंडियन टू-व्हीलर्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां भी प्रीमियम बाइक सेगमेंट में गर्मी बढ़ाने के लिए तैयार हैं। ऐसे में यह तय है कि प्रीमियम मोटसाइकिल चलाने के शौकीन लोगों के लिए अब RE के अलावा दूसरे विकल्प भी मौजूद हैं।

महंगी मोटरसाइकिल पर मार्जिन ज्यादा

Hero Motocorp और Herley ने 3 जुलाई को इंडिया में Harley Davidson X440 लॉन्च की। इसके इंजन की क्षमता 440सीसी है। रॉयल एनफील्ड के क्लासिक 350 के मुकाबले इसका पीक टॉर्क और पावर 35-40 फीसदी ज्यादा है। इसकी शुरुआती कीमत 2.29 लाख रुपये है। महंगी मोटरसाइकिल पर मार्जिन ज्यादा है, जिससे हर कंपनी इस मार्केट का फायदा उठाना चाहती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें