Get App

HUL Share Price: कमजोर मार्केट में भी खरीदारी, शेयर 11 महीने के रिकॉर्ड स्तर पर, LUX-Horlicks बेचने वाली कंपनी में क्यों है तेजी?

HUL Share Price: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited- HUL) के शेयरों में आज जमकर खरीदारी का रूझान दिखा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2022 पर 12:34 PM
HUL Share Price: कमजोर मार्केट में भी खरीदारी, शेयर 11 महीने के रिकॉर्ड स्तर पर, LUX-Horlicks बेचने वाली कंपनी में क्यों है तेजी?
एचयूएल वैसलीन, लक्स, क्लोजअप, लाइफबॉय, रिन, हॉर्लिक्स, सनसिल्क, रेड लेबल, सर्फ, डव और लक्स जैसे ब्रांड नाम से अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है।

HUL Share Price: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited- HUL) के शेयरों में आज जमकर खरीदारी का रूझान दिखा। कमजोर मार्केट में भी इसमें 2 फीसदी से अधिक की तेजी रही और यह 11 महीने के रिकॉर्ड ऊंचे भाव पर पहुंच गया।

आज 26 सितंबर को बीएसई पर इंट्रा-डे में यह 2,728.55 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गया था। हालांकि इसके बाद मुनाफा वसूली के चलते फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) सेक्टर का दिग्गज स्टॉक गिरकर 2,668.20 के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

Samvardhana Motherson का होगा जापान की इचिकोह इंडस्ट्रीज का मिरर बिजनेस, ये है कंपनी का पूरा प्लान

बाजार के मुकाबले HUL के शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म

सब समाचार

+ और भी पढ़ें