Hitachi Energy India Stock Price: हिताची एनर्जी इंडिया के शेयरों में 30 जनवरी को 20 प्रतिशत की तेजी आई और 12157.95 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। कंपनी के दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे अच्छे रहने से शेयर में जमकर खरीद हुई। कंपनी का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा 137.38 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 22.97 करोड़ रुपये से 498 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढ़कर 1,620.27 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 1274.20 करोड़ रुपये था। EBITDA 168.9 करोड़ रुपये रहा।