Get App

Stock Tips: निफ्टी में फिर लौटी तेजी, इन दो शेयरों से फटाफट बंपर कमाई का मौका

Stock Tips: पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 1 सितंबर को निफ्टी करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 19400 के ऊपर बंद हुआ है। हाल ही में बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) शेयरों पर दबाव दिख रहा था लेकिन इसमें खरीदारी लौटी तो इसने ओवरऑल सेंटिमेंट को बेहतर किया। एक्सपर्ट के मुताबिक बुल्स के दम पर निफ्टी को सपोर्ट मिलेगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 04, 2023 पर 9:12 AM
Stock Tips: निफ्टी में फिर लौटी तेजी, इन दो शेयरों से फटाफट बंपर कमाई का मौका
टाटा पावर और लैटेंट व्यू एनालिटिक्स चार्ट पर काफी मजबूत दिख रहे हैं और इनमें मौजूदा लेवल पर पैसे लगाने का सुनहरा मौका है।

Stock Tips: पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 1 सितंबर को निफ्टी करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 19400 के ऊपर बंद हुआ है। हाल ही में बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) शेयरों पर दबाव दिख रहा था लेकिन इसमें खरीदारी लौटी तो इसने ओवरऑल सेंटिमेंट को बेहतर किया। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन के रिसर्च हेड (टेक्निकल और डेरिवेटिव्स) समीत चवन के मुताबिक बुल्स के दम पर निफ्टी को सपोर्ट मिलेगा और एक बार यह 19500-19600 के लेवल को पार करता है तो इसकी सुस्ती पूरी तरह से दूर हो जाएगी।

इस कारोबारी हफ्ते के शुरुआती दो दिनों से नियर-टर्म में निफ्टी की चाल तय होगी। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो टाटा पावर और लैटेंट व्यू एनालिटिक्स चार्ट पर काफी मजबूत दिख रहे हैं और इनमें मौजूदा लेवल पर पैसे लगाने का सुनहरा मौका है।

Business Idea: मुर्गी पालन के साथ बत्तख पालन का शुरू करें बिजनेस, होगी बंपर कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें