Stock Tips: पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 1 सितंबर को निफ्टी करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 19400 के ऊपर बंद हुआ है। हाल ही में बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) शेयरों पर दबाव दिख रहा था लेकिन इसमें खरीदारी लौटी तो इसने ओवरऑल सेंटिमेंट को बेहतर किया। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन के रिसर्च हेड (टेक्निकल और डेरिवेटिव्स) समीत चवन के मुताबिक बुल्स के दम पर निफ्टी को सपोर्ट मिलेगा और एक बार यह 19500-19600 के लेवल को पार करता है तो इसकी सुस्ती पूरी तरह से दूर हो जाएगी।