Vishal Wagh, Research Head at Bonanza Portfolio
Vishal Wagh, Research Head at Bonanza Portfolio
23 नवंबर को निफ्टी बढ़त के साथ खुला। भारी उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। डेली चार्ट पर निफ्टी ने कल एक बियरिश कैंडल बनाया। जबकि आवर्ली टाइम फ्रेम पर इसमें हाएर हाई और हाएर लो बनते नजर आए। जो बाजार में दिशा साफ न होने का संकेत है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले कारोबारी सत्रों में बाजार कैसा व्यवहार करता है? मोमेंटम इंडीकेटर RSI-14 डेली चार्ट पर 60 के आसपास नजर आ रहा है। वहीं MACD निचले स्तरों से सेंटर पॉइंट के ऊपर मूव करता नजर आ रहा है। कल के कारोबार में बाजार में वोलैटिलिटी बढ़ती देखने को मिली थी। इंडिया विक्स 13.84 के स्तर से बढ़कर 14.04 पर आता नजर आया था। हालांकि यह अपने 200 EMA के नीचे है।
निफ्टी में सबसे ज्यादा परेशानी 18300 के आसपास देखने को मिल रही है। निफ्टी के लिए 18200, 18100 और फिर 18000 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। जबकि ऊपर की तरफ 18300, 18400 फिर 18500 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।
F&O आंकड़ों पर नजर डालें तो आउट ऑफ द मनी (OTM) कॉल्स में भारी मात्रा में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है। जबकि आउट ऑफ द मनी पुट्स में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली है। ये बाजार के साइडवेज रहने के संकेत करता है। 18400 और 18300 पर भारी मात्रा में शार्ट बिल्टअप देखने को मिले हैं। जबकि 18200 और 18000 पर काफी ज्यादा लॉन्ग बिल्टअप देखने को मिला है।
आज की दो टॉप पिक्स जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई
Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals: Buy | LTP: Rs 623.65 | इस स्टॉक में 590 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ। 660 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। अगले 2-3 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 6 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Indoco Remedies: Buy | LTP: Rs 387.50 | इस स्टॉक में 372 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ। 400 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। अगले 2-3 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 3 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।