Nifty में लगातार तीसरे सत्र हरे निशान में कारोबार हुआ। 17 जुलाई को यह 19,712 के नए ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ। थोड़ी गिरावट के बाद Bank Nifty में फिर से तेजी दिख रही है। पिछले 7 ट्रेडिंग सेशंस में निफ्टी को 5-डे EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) पर सपोर्ट मिलता दिखा है। बीते हफ्ते निफ्टी 19,300-19,500 के सीमित दायरे को ब्रेक करने में कामयाब रहा। अब 19,500 के पिछले रेसिस्टेंस लेवल के आगे सपोर्ट लेवल बन जाने की उम्मीद है। निफ्टी के लिए पॉजिशनल सपोर्ट 19,000-19,100 पर मिलने की उम्मीद है, जबकि पॉजिशनल टारगेट 20,055 रहने की उम्मीद है।