Get App

Hot Stocks : शॉर्ट टर्म में हो सकती है 15% तक कमाई, GMDC, राइट्स और Sonata Software पर लगाएं दांव

बीते हफ्ते निफ्टी 19,300-19,500 के सीमित दायरे को ब्रेक करने में कामयाब रहा। अब 19,500 के पिछले रेसिस्टेंस लेवल के आगे सपोर्ट लेवल बन जाने की उम्मीद है। निफ्टी के लिए पॉजिशनल सपोर्ट 19,000-19,100 पर मिलने की उम्मीद है, जबकि पॉजिशनल टारगेट 20,055 रहने की उम्मीद है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 18, 2023 पर 3:36 PM
Hot Stocks : शॉर्ट टर्म में हो सकती है 15% तक कमाई, GMDC, राइट्स और Sonata Software पर लगाएं दांव
Bank Nifty ने डेली चार्ट पर बुलिश 'फ्लैग' पैटर्न का ब्रेक आउट किया है। आने वाले दिनों में इसका प्रदर्शन अच्छा रहने की उम्मीद है। बैंक निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट लेवल 44,300-44,500 हो सकता है, जबकि इसका पॉजिशनल टारगेट 47,390 हो सकता है।

Nifty में लगातार तीसरे सत्र हरे निशान में कारोबार हुआ। 17 जुलाई को यह 19,712 के नए ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ। थोड़ी गिरावट के बाद Bank Nifty में फिर से तेजी दिख रही है। पिछले 7 ट्रेडिंग सेशंस में निफ्टी को 5-डे EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) पर सपोर्ट मिलता दिखा है। बीते हफ्ते निफ्टी 19,300-19,500 के सीमित दायरे को ब्रेक करने में कामयाब रहा। अब 19,500 के पिछले रेसिस्टेंस लेवल के आगे सपोर्ट लेवल बन जाने की उम्मीद है। निफ्टी के लिए पॉजिशनल सपोर्ट 19,000-19,100 पर मिलने की उम्मीद है, जबकि पॉजिशनल टारगेट 20,055 रहने की उम्मीद है।

Bank Nifty ने डेली चार्ट पर बुलिश 'फ्लैग' पैटर्न का ब्रेक आउट किया है। आने वाले दिनों में इसका प्रदर्शन अच्छा रहने की उम्मीद है। बैंक निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट लेवल 44,300-44,500 हो सकता है, जबकि इसका पॉजिशनल टारगेट 47,390 हो सकता है।

Nifty IT इंडेक्स ने मीडियम टर्म चार्ट पर डाउनवॉर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट किया है। मार्केट का breadth बहुत स्ट्रॉन्ग है, क्योंकि NSE500 के 79 फीसदी स्टॉक्स अपने 200-DMA से ऊपर हैं।

स्मॉलकैप इंडेक्स में और 7-8 फीसदी की तेजी की उम्मीद दिख रही है। MSCI World Market सूचकांकों ने ब्रेकआउट किया है, जो इंडियन मार्केट के लिए अच्छा है। ICE Dollar इंडेक्स 100 के नीचे चला गया है। डॉलर इंडेक्स में गिरावट स्टॉक मार्केट्स और बुलियंस के लिए अच्छा संकेत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें