Get App

Hot Stocks : एचडीएफसी एएमसी, Century Textiles और Asahi India के स्टॉक्स में 17% तक कमाई के मौके

निफ्टी के लिए 19,562 के लेवल पर सपोर्ट है। इसके टूटने पर इसे 19,200 पर सपोर्ट मिलेगा। तेजी की स्थिति में इसके लिए पहला रेसिस्टेंस 20,200 पर होगा। इस लेवल को पार करने के बाद इसे 20,400 के लेवल पर रेसिस्टेंस मिलेगा

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 21, 2023 पर 3:22 PM
Hot Stocks : एचडीएफसी एएमसी, Century Textiles और Asahi India के स्टॉक्स में 17% तक कमाई के मौके
HDFC AMC के स्टॉक में दिसंबर 2019 से करेक्शन देखने को मिला है। इसने लोअर साइड में 1,610 रुपये से लेकर हायर साइड में 2,250 रुपये पर सॉलिड सपोर्ट बेस बनाया है। हाल में इसने डबल बॉटम पैटर्न से ब्रेकआउट किया है। यह अपवॉर्ड ट्रेंड की शुरुआत का संकेत है।

Nifty मंथली चार्ट्स पर अपने लाइफ-टाइम हाई लेवल पर कप एंड हैंडल पैटर्न के ब्रेकआउट से ऊपर टिका हुआ है। वीकली चार्ट्स पर यह अप्रैल 2023 से ही लगातार हायर टाप-हायर बॉटम बना रहा है। हमने निफ्टी को अप्रैल 2023 से अपने 13-डे EMA के सपोर्ट लेवल रेस्पेक्ट करते देखा है। यह प्राइमरी बुलिश ट्रेंड में स्ट्रॉन्ग स्ट्रेंथ का संकेत है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI सभी टाइम फ्रेम पर 65 के ऊपर बना हुआ है। निफ्टी के लिए 19,562 के लेवल पर सपोर्ट है। इसके टूटने पर इसे 19,200 पर सपोर्ट मिलेगा। तेजी की स्थिति में इसके लिए पहला रेसिस्टेंस 20,200 पर होगा। इस लेवल को पार करने के बाद इसे 20,400 के लेवल पर रेसिस्टेंस मिलेगा।

GEPL Capital के एवीपी (टेक्निकल रिसर्च) विदनयन सावंत का मानना है कि अभी कुछ स्टॉक्स में कमाई के बेहतर मौके दिख रहे हैं। निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है :

HDFC Asset Management Company

इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 2,520 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 2,950 रुपये है। इसमें 2,350 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 17 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। HDFC AMC के स्टॉक में दिसंबर 2019 से करेक्शन देखने को मिला है। इसने लोअर साइड में 1,610 रुपये से लेकर हायर साइड में 2,250 रुपये पर सॉलिड सपोर्ट बेस बनाया है। हाल में इसने डबल बॉटम पैटर्न से ब्रेकआउट किया है। यह अपवॉर्ड ट्रेंड की शुरुआत का संकेत है। डेली टाइम फ्रेम पर यह स्टॉक अपने सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। इससे स्टॉक में अपट्रेंड की मौजूदगी की पुष्टि होती है। वीकली टाइम फ्रेम पर RSI पॉजिटिव मोमेंटम दिखा रहा है। यह 60 से ऊपर बना हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें