Nifty मंथली चार्ट्स पर अपने लाइफ-टाइम हाई लेवल पर कप एंड हैंडल पैटर्न के ब्रेकआउट से ऊपर टिका हुआ है। वीकली चार्ट्स पर यह अप्रैल 2023 से ही लगातार हायर टाप-हायर बॉटम बना रहा है। हमने निफ्टी को अप्रैल 2023 से अपने 13-डे EMA के सपोर्ट लेवल रेस्पेक्ट करते देखा है। यह प्राइमरी बुलिश ट्रेंड में स्ट्रॉन्ग स्ट्रेंथ का संकेत है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI सभी टाइम फ्रेम पर 65 के ऊपर बना हुआ है। निफ्टी के लिए 19,562 के लेवल पर सपोर्ट है। इसके टूटने पर इसे 19,200 पर सपोर्ट मिलेगा। तेजी की स्थिति में इसके लिए पहला रेसिस्टेंस 20,200 पर होगा। इस लेवल को पार करने के बाद इसे 20,400 के लेवल पर रेसिस्टेंस मिलेगा।