Get App

Hot stocks : इस माइक्रोकैप आईटी कंपनी के शेयर दो हफ्ते में 120% से ज्यादा भागे, जानिए क्यों

टेरा सॉफ्टवेयर के शेयरों में उछाल ऐसे समय में आया है जब कंपनी ने एक मेगा भारत नेट प्रोजेक्ट जीता है और सितंबर तिमाही में मुनाफा दर्ज किया है। यह हैदराबादत स्थित एक माइक्रोकैप आईटी कंपनी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 20, 2024 पर 4:01 PM
Hot stocks : इस माइक्रोकैप आईटी कंपनी के शेयर दो हफ्ते में 120% से ज्यादा भागे, जानिए क्यों
सितंबर तिमाही में कंपनी की मुनाफे में वापसी के कारण भी शेयर में उछाल आया है। कंपनी वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 1.37 करोड़ रुपये का कंसोलीडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया

Tera Software stock price : हैदराबाद मुख्यालय वाली टेरा सॉफ्टवेयर लिमिटेड के शेयरों में महज दो हफ्ते में 120% की भारी बढ़त हुई है। इस माइक्रोकैप आईटी फर्म के शेयरों में यह बड़ी तेजी ऐसे समय में आई है, जब कंपनी आईटीआई के साथ एक कंसोर्टियम के हिस्से के रूप में भारतनेट फेज-3 प्रोजेक्ट के तीन पैकेजों के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी (एल1) के रूप में उभरी है। इस प्रोजेक्ट की कुल वैल्यू 3,022 करोड़ रुपये है।

कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि टेरा सॉफ्टवेयर ने हिमाचल प्रदेश (पैकेज संख्या 8), पश्चिम बंगाल और अंडमान और निकोबार (पैकेज संख्या 9) राज्यों में कंसोर्टियम पार्टनर के रूप में आईटीआई (पीएसयू) के साथ मिडिल माइल नेटवर्क - चरण -3 के लिए भारतनेट परियोजना की बोलियों में भाग लिया है। कंपनी 3,022 करोड़ रुपये के कुल ऑर्डर वैल्यू वाले इस प्रोजेक्ट के लिए एल 1 बिडर के रूप में उभरी है।

टेरा सॉफ्टवेयर लिमिटेड एकमात्र ऐसी कंपनी है, जो आंध्र प्रदेश में भारतनेट परियोजनाओं के प्रथम चरण से लेकर ओडिशा में द्वितीय चरण तक सफलतापूर्वक कार्यरत है तथा अब भारतनेट परियोजनाओं के तृतीय चरण में प्रवेश कर रही है।

बीएसएनएल ने 16 पैकेजों/सर्किलों के लिए भारतनेट के मिडिल माइल नेटवर्क के डिजाइन, आपूर्ति, निर्माण, स्थापना, अपग्रेडेशन, संचालन और रखरखाव के लिए निविदाएं आमंत्रित की थीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें