Tera Software stock price : हैदराबाद मुख्यालय वाली टेरा सॉफ्टवेयर लिमिटेड के शेयरों में महज दो हफ्ते में 120% की भारी बढ़त हुई है। इस माइक्रोकैप आईटी फर्म के शेयरों में यह बड़ी तेजी ऐसे समय में आई है, जब कंपनी आईटीआई के साथ एक कंसोर्टियम के हिस्से के रूप में भारतनेट फेज-3 प्रोजेक्ट के तीन पैकेजों के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी (एल1) के रूप में उभरी है। इस प्रोजेक्ट की कुल वैल्यू 3,022 करोड़ रुपये है।