Get App

Hot Stocks : सूर्या रोशनी, VIP Industries और Bank of India के शेयरों में शॉर्ट टर्म में होगी शानदार कमाई

Nifty डेली चार्ट पर बुलिश हायर-टॉप-हायर-बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न बनाता आ रहा है। इंडेक्स का प्राइमरी और इंटरमीडियट ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है, क्योंकि यह अपने 20, 50, 100 और 200-डे EMA से ऊपर बना हुआ है। चूंकि 14-वीक RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) और 10-वीक MFI (Money Flow Index) जैसे मोमेंटम रीडिंग्स राइजिंग मोड में बने हुए हैं और अभी ओवरबॉट टेरिटरी में नहीं है, जिससे ऐसा लगता है कि अपट्रेंड जारी रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 21, 2023 पर 3:40 PM
Hot Stocks : सूर्या रोशनी, VIP Industries और Bank of India के शेयरों में शॉर्ट टर्म में होगी शानदार कमाई
ट्रेडर्स को निफ्टी में क्लोजिंग बेसिस पर 18,500 का ट्रेलिंग स्टॉपलॉस लगाकर लॉन्ग होल्ड करने की सलाह है। स्मॉलकैप और मिडकैप जैसे दूसरे सूचकांकों में तेजी का रुख बना हुआ है। दोनों सूचकांकों में लगातार 12वें हफ्ते तेजी देखने को मिली है।

Nifty 19 जून को हरे निशान में खुलने के बाद गिर गया। मार्केट ओपन होने पर इसमें तेजी दिखी थी। यह अपने ऑल-टाइम हाई से 7 अंक दूर रह गया था। आखिर में यह 70.6 अंक गिरकर 18,755.5 पर क्लोज हुआ। निफ्टी डेली चार्ट पर बुलिश हायर-टॉप-हायर-बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न बनाता आ रहा है। इंडेक्स का प्राइमरी और इंटरमीडियट ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है, क्योंकि यह अपने 20, 50, 100 और 200-डे EMA से ऊपर बना हुआ है। चूंकि 14-वीक RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) और 10-वीक MFI (Money Flow Index) जैसे मोमेंटम रीडिंग्स राइजिंग मोड में बने हुए हैं और अभी ओवरबॉट टेरिटरी में नहीं है, जिससे हमारा मानना है कि अपट्रेंड जारी रहेगा।

डेरिवेटिव साइड में हमने 18,500-18,600 लेवल पर एग्रेसिव पुट राइटिंग देखी है, जो डेली चार्ट पर 18,555 (9 जून) के पिछले स्विंग लो से मिलता है। 20-डे EMA 18,580 लेवल पर है। इसलिए गिरावट की स्थिति में 18,500-18,600 को निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट लेवल माना जा सकता है। तेजी की स्थिति में 18,887 का ऑल-टाइम हाई अगले रेसिस्टेंस की तरह दिख रहा है। 18,887 को पार करने के बाद निफ्टी आने वाले हफ्तों में 19,000 के अगले रेसिस्टेंस की तरफ बढ़ेगा। उसके बाद यह 19,200-19,300 की तरफ बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें : एक महीना में 60% चढ़ा शेयर, एक्सपर्ट्स को और बेहतर परफ़ॉर्मेंस की उम्मीद

ट्रेडर्स को निफ्टी में क्लोजिंग बेसिस पर 18,500 का ट्रेलिंग स्टॉपलॉस लगाकर लॉन्ग होल्ड करने की सलाह है। स्मॉलकैप और मिडकैप जैसे दूसरे सूचकांकों में तेजी का रुख बना हुआ है। दोनों सूचकांकों में लगातार 12वें हफ्ते तेजी देखने को मिली है। दोनों सूचकांक सभी टाइमफ्रेम पर हेल्दी (Healthy) अपट्रेंड में बने हुए हैं। हालांकि, पिछले ढाई महीनों में आई तेजी के बाद हम रनिंग करेक्शन की संभावना से इनकार नहीं कर सकते। हमारा मानना है कि आने वाले हफ्तों में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स का शानदार प्रदर्शन जारी रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें