Nifty 19 जून को हरे निशान में खुलने के बाद गिर गया। मार्केट ओपन होने पर इसमें तेजी दिखी थी। यह अपने ऑल-टाइम हाई से 7 अंक दूर रह गया था। आखिर में यह 70.6 अंक गिरकर 18,755.5 पर क्लोज हुआ। निफ्टी डेली चार्ट पर बुलिश हायर-टॉप-हायर-बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न बनाता आ रहा है। इंडेक्स का प्राइमरी और इंटरमीडियट ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है, क्योंकि यह अपने 20, 50, 100 और 200-डे EMA से ऊपर बना हुआ है। चूंकि 14-वीक RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) और 10-वीक MFI (Money Flow Index) जैसे मोमेंटम रीडिंग्स राइजिंग मोड में बने हुए हैं और अभी ओवरबॉट टेरिटरी में नहीं है, जिससे हमारा मानना है कि अपट्रेंड जारी रहेगा।