Get App

Hot Stocks Today: ये तीन स्टॉक्स सिर्फ 2-3 हफ्तों में भर देंगे आपकी झोली, अभी दांव लगाने का है मौका

Hot Stocks Today: निफ्टी में 13 फरवरी को अच्छी रिकवरी आई। लेकिन, 14 फरवरी को बाजार पर दबाव दिखा। एनालिस्ट की राय है कि फिलहाल सावधानी बरतना ठीक रहेगा। जब तक निफ्टी 21,950 प्वाइंट्स के लेवल को पार नहीं कर जाता ट्रेड में सावधानी जरूरी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 14, 2024 पर 9:54 AM
Hot Stocks Today: ये तीन स्टॉक्स सिर्फ 2-3 हफ्तों में भर देंगे आपकी झोली, अभी दांव लगाने का है मौका
Hot Stocks Today: बैंक निफ्टी 13 फरवरी को 1.38 फीसदी के उछाल के साथ 45,502 पर बंद हुआ। पिछले तीन कारोबारी सत्र में इस सूचकांक में सीमित दायरे में कंसॉलिडेशन देखने को मिला है।

Hot Stocks TodayNifty में 13 फरवरी को अच्छी रिकवरी दिखी। सूचकांक 0.59 फीसदी चढ़कर 21,743 प्वाइंट्स पर बंद हुआ। निफ्टी को रिलायंस इंडस्ट्रीज से अच्छा सपोर्ट मिला। यह स्टॉक तेजी के साथ अपने 52 हफ्तों के हाई 2,958 रुपये पर पहुंच गया। टेक्निकल नजरिए से देखने पर डेली चार्ट ने एक बुलिश कैंडल फॉर्मेशन दिखाया है। नए लॉन्ग पॉजिशंस बनाने में सावधानी बरतना ठीक होगा। सावधानी तब तक बरतनी होगी, जब तक निफ्टी 21,950 के लेवल को पार नहीं कर जाता। इस लेवल पर बड़ा रेसिस्टेंस है। वीकली एनालिसिस से निफ्टी के मिडिल बोलिंगर बैंड के नीचे बने रहने का संकेत मिलता है। 21,550-21,500 का लेवल संभावित सपोर्ट जोन हो सकता है।

बैंक निफ्टी 13 फरवरी को 1.38 फीसदी के उछाल के साथ 45,502 पर बंद हुआ। पिछले तीन कारोबारी सत्र में इस सूचकांक में सीमित दायरे में कंसॉलिडेशन देखने को मिला है। 44,600 नेक्स्ट सपोर्ट लेवल है। इस लेवल के टूटने पर नई बिकवाली दिख सकती है। अगर बैंक निफ्टी 46,200 को पार कर जाता है तो यह 47,000 की तरफ बढ़ने की कोशिश करेगा।

SAMCO Securities में टेक्निकल एनालिस्ट ओम मेहरा का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से 2-3 हफ्तों में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है:

Max Financial Services

सब समाचार

+ और भी पढ़ें