Hot Stocks Today: Nifty में 13 फरवरी को अच्छी रिकवरी दिखी। सूचकांक 0.59 फीसदी चढ़कर 21,743 प्वाइंट्स पर बंद हुआ। निफ्टी को रिलायंस इंडस्ट्रीज से अच्छा सपोर्ट मिला। यह स्टॉक तेजी के साथ अपने 52 हफ्तों के हाई 2,958 रुपये पर पहुंच गया। टेक्निकल नजरिए से देखने पर डेली चार्ट ने एक बुलिश कैंडल फॉर्मेशन दिखाया है। नए लॉन्ग पॉजिशंस बनाने में सावधानी बरतना ठीक होगा। सावधानी तब तक बरतनी होगी, जब तक निफ्टी 21,950 के लेवल को पार नहीं कर जाता। इस लेवल पर बड़ा रेसिस्टेंस है। वीकली एनालिसिस से निफ्टी के मिडिल बोलिंगर बैंड के नीचे बने रहने का संकेत मिलता है। 21,550-21,500 का लेवल संभावित सपोर्ट जोन हो सकता है।