Hot Stocks Today : Nifty में 16 अगस्त को दिन के निचले स्तर से अच्छी रिकवरी आई। हालांकि, मार्केट का शॉर्ट टर्म आउटलुक कमजोर बना हुआ है। निफ्टी के 21 दिन के अपने शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से नीचे बंद होने से इसके संकेत मिले हैं। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) ने बेयरिश क्रॉसओवर दिखाया है। यह निराशाजनक सेंटिमेंट का संकेत है। जब तक निफ्टी 19,521 के नीचे बना रहता है करेंट ट्रेंड में स्ट्रेंथ की कमी बनी रहेगी। गिरावट की स्थिति में निफ्टी के लिए 19,250 पर सपोर्ट दिख रहा है। Bank Nifty को हाल में उसके 100-डे मूविंग एवरेज (DMA) पर सपोर्ट मिला है। यह लेवल 43,600 है। बैंक निफ्टी के लिए अगला रेसिस्टेंस 44,000 पर दिख रहा है। इस लेवल को पार करने के बाद यह 44,300 या 44,500 के लेवल की तरफ बढ़ सकता है।