Get App

Hot Stocks: 2-3 हफ्तों में ही 8% तक रिटर्न कमाने के लिए इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल

जब तक निफ्टी 18300 के अहम रजिस्टेंस के नीचे बना रहता है तब तक बाजार कुल मिला कर वोलेटाइल बना रहेगा। फीयर इंडेक्स India VIX 20 के नीचे बना हुआ है। ये किसी घबराहट या पेनिक के न होने का अच्छा संकेत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 10, 2022 पर 10:49 AM
Hot Stocks: 2-3 हफ्तों में ही 8% तक रिटर्न कमाने के लिए इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल
नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 18000 पर सपोर्ट है। अगर ये सपोर्ट टूटता है तो फिर निफ्टी नीचे की तरफ 17700 का स्तर हिट करता दिख सकता है

RUPAK DE -LKP Securities

Hot Stocks: निफ्टी डेली चार्ट पर पिछले स्विंग हाई के ऊपर टिका हुआ है। ये वर्तमान ट्रेंड के जारी रहने का संकेत है। हालांकि ऊपरी छोर पर निफ्टी को 18300 के स्तर पर बडे़ प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। यहां बड़ी मात्रा में कॉल राइटिंग देखने को मिली है। अब जब तक निफ्टी 18300 के अहम रजिस्टेंस के नीचे बना रहता है तब तक बाजार कुल मिला कर वोलेटाइल बना रहेगा। फीयर इंडेक्स India VIX 20 के नीचे बना हुआ है। ये किसी घबराहट या पेनिक के न होने का अच्छा संकेत है।

अब अगर निफ्टी 18300 की बाधा को पार करके मजबूती दिखाता है तो इसमें हमें 18600 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। हालांकि अगर निफ्टी 18300 को ऊपर जाने में सफल नहीं होता तो फिर इसमें हमें और मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 18000 पर सपोर्ट है। अगर ये सपोर्ट टूटता है तो फिर निफ्टी नीचे की तरफ 17700 का स्तर हिट करता दिख सकता है।

आज की 3 टॉप शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें