Get App

एंकरबुक का लॉक इन पीरियड हुआ खत्म, Paytm के शेयरों ने लगाया 11% का गोता

डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम के मालिकाना हक वाली One97 Communications के शेयरों में आज इंट्राडे में 11 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 15, 2021 पर 11:07 AM
एंकरबुक का लॉक इन पीरियड हुआ खत्म, Paytm के शेयरों ने लगाया 11% का गोता
आज के कारोबार में यह स्टॉक बीएसई पर 1,297.70 रुपये का इंट्राडे लो तक पहुंच गया जो 1,271.25 रुपये के इसके ऑल लाइम के लो बहुत करीब है।

डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम के मालिकाना हक वाली One97 Communications के शेयरों में आज इंट्राडे में 11 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि आज ही एंकरबुक की 30 दिन की लॉक इन पीरियड की समाप्ति हुई है।

आज के कारोबार में यह स्टॉक बीएसई पर 1,297.70 रुपये का इंट्राडे लो तक पहुंच गया जो 1,271.25 रुपये के इसके ऑल लाइम के लो बहुत करीब है।

15 दिसंबर यानी आज के कारोबार में इस स्टॉक के वॉल्यूम में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिली। एनएसई और बीएसई पर इसने 57 लाख शेयरों का कारोबार होता नजर आया जो 14 लाख शेयरों के इसके 1 हफ्ते के औसत का चार गुणा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें