Get App

गिरते बाजार में Apollo Hospital का शेयर 3% से ज्यादा भागा, जानिए क्या है ब्रोकरेज की राय

CITI ने अपोलो हॉस्पिटल को Buy कॉल देते हुए इस स्टॉक का लक्ष्य 58000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी ने सीजनली कमजोर तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 14, 2022 पर 10:58 AM
गिरते बाजार में Apollo Hospital का शेयर 3% से ज्यादा भागा, जानिए क्या है ब्रोकरेज की राय
KOTAK INSTL EQ ने इस स्टॉक पर जारी अपने नोट में कहा है कि हॉस्पिटल सेगमेंट में Q3 में अच्छी रिकवरी आई है।

APOLLO Hospital ने तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 81.2 फीसदी बढ़कर 243.2 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में 134.2 करोड़ रुपये पर रहा था।

तीसरी तिमाही में कंपनी की आय में सालाना आधार पर 31.7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और यह पिछले वित्त वर्ष के 2760 करोड़ रुपये से बढ़कर 3639 करोड़ रुपये पर रही है।

तीसरी तिमाही में कंपनी का एबिटडा पिछले वित्त वर्ष के तीसरी तिमाही के 390.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 587 करोड़ रुपये पर रहा है। वहीं एबिटडा मार्जिन 14.1% से बढ़कर 16.1% पर रही है। तीसरी तिमाही में कंपनी के अन्य आय साल -दल-साल आधार 5.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 17.1 करोड़ रुपये पर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें