Dixon Technologies के शेयरों में 05 सितंबर यानी आज के कारोबार में जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी ने बताया है कि उसने एंड्रॉयड और गूगल टीवी के लिए गूगल के साथ सब-लाइसेंसिंग राइट्स ( sub-license rights ) करार किया है। इस खबर के चलते आज यह शेयर जोरदार छलांग मारता नजर आया है।