Get App

Dixon Tech के शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी, एंड्रॉयड और गूगल टीवी के लिए किए गए करार ने दिया बूस्टर ड़ोज

गौरतलब है कि Dixon Technologies भारत की सबसे बड़ी LED TV मैन्यूफैक्चरर होने का दावा करती है। इस साल अब तक यह स्टॉक 24 फीसदी टूटा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2022 पर 4:48 PM
Dixon Tech के शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी, एंड्रॉयड और गूगल टीवी के लिए किए गए करार ने दिया बूस्टर ड़ोज
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में हो रही बढ़त, ग्राहकों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी और पीएलआई स्कीम से इस स्टॉक को फायदा होगा।

Dixon Technologies के शेयरों में 05 सितंबर यानी आज के कारोबार में जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी ने बताया है कि उसने एंड्रॉयड और गूगल टीवी के लिए गूगल के साथ सब-लाइसेंसिंग राइट्स ( sub-license rights ) करार किया है। इस खबर के चलते आज यह शेयर जोरदार छलांग मारता नजर आया है।

कंपनी ने इस बारे में और जानकारी देते हुए कहा है कि गूगल के साथ उसकी इस नई पार्टरशिप कंपनी किफायती और उच्च गुणवत्ता वाले आधुनिक प्रोडक्ट बना सकेंगी और अपने वर्तमान ग्राहकों को उनकी सप्लाई कर सकेंगी। इसके अलावा इस तकनीकी करार के जरिए कंपनी कुछ नए ब्रांड भी बना सकेंगी। जिससे बाजार में उसकी पैठ को और मजबूती मिलेगी।

आज इस शेयर की चाल पर नजर डालें तो एनएसई पर आज 55.40 रुपये यानी 2.23 फीसदी की बढ़त के साथ 4204.7 रुपये पर बंद हुआ है। स्टॉक का दिन का हाई 4,214.95 रुपये पर था जबकि दिन का लो 4,065.65 रुपये पर था। स्टॉक का 52 वीक हाई 6,243.60 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 3,180.55 रुपये पर है। स्टॉक का वर्तमान वॉल्यूम 692,964 शेयरों का है। कंपनी का मार्केट कैप 24,951 रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें