Get App

बाजार की गिरावट में भी इस शेयर ने दिखाया दमखम, पांच हफ्ते में 50% का दिया रिटर्न

एल्गी इक्विपमेंट्स के शेयर ने पिछले 5 हफ्ते में लगभग 50 फीसदी रिटर्न दिया है। 13 मई, 2022 को शेयर 257 रुपये पर बंद हुआ था और शुक्रवार को 385.80 रुपये पर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 17, 2022 पर 4:42 PM
बाजार की गिरावट में भी इस शेयर ने दिखाया दमखम, पांच हफ्ते में 50% का दिया रिटर्न
Elgi Equipments एयर कम्प्रेसर और ऑटोमोटिव इक्विपमेंट बनाती है। उसके रेवेन्यू में एयर कम्प्रेसर की हिस्सेदारी 90 फीसदी ऑटोमोटिव इक्विपमेंट की हिस्सेदारी लगभग 10 फीसदी है

Elgi Equipments Shares : शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से कमजोरी बनी हुई है। ऐसे में भी कई शेयर निवेशकों को दमदार रिटर्न दे रहे हैं। एल्गी इक्विपमेंट्स भी ऐसा ही एक शेयर है, जो पिछले 5 हफ्ते में लगभग 50 फीसदी रिटर्न दे चुका है। 13 मई, 2022 को शेयर 257 रुपये पर बंद हुआ था और शुक्रवार, 17 जून, 2022 को 385.80 रुपये पर बंद हुआ।

शुक्रवार को शेयर ने इंट्रा में लगभग 4 फीसदी की मजबूती के साथ बीएसई पर 396.95 रुपये का उच्चतम स्तर छूआ, हालांकि बाद में तेजी सीमित हुई। सेशन के अंत में शेयर 1.67 फीसदी मजबूत होकर 385.80 रुपये पर बंद हुआ।

क्या बिजनेस करती है कंपनी

Elgi Equipments एयर कम्प्रेसर और ऑटोमोटिव इक्विपमेंट बनाती है। उसके रेवेन्यू में एयर कम्प्रेसर की हिस्सेदारी 90 फीसदी ऑटोमोटिव इक्विपमेंट की हिस्सेदारी लगभग 10 फीसदी है। एल्गी 22 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत में एयर कम्प्रेसर मार्केट की दूरी बड़ी कंपनी है और टॉप 8 वैश्विक कंपनियों में शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें