Get App

फॉरेन ब्रोकरेज फर्मों ने घटाए इन शेयरों के टारगेट, क्या इनमें से कोई है आपके पास

बाजार की दशा और दिशा तय करने में GDP, CPI आंकड़े, मानसून की प्रगति, केंद्रीय बैंकों द्वारा दरों में और बढ़ोतरी और नतीजों का मौसम अपना असर डाल रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 19, 2022 पर 11:13 AM
फॉरेन ब्रोकरेज फर्मों ने घटाए इन शेयरों के टारगेट, क्या इनमें से कोई है आपके पास
यहां हम आपको कुछ ऐसे स्टॉक बता रहे है जिनमें फॉरेन ब्रोकरेज फर्मों ने अपना टारगेट प्राइस हटा दिया है।

Foreign broking houses lower target prices of these stocks: मिले जुले घरेलू और विदेशी संकेतों के बीच पिछले कुछ हफ्तों से भारतीय बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बाजार की दशा और दिशा तय करने में GDP, CPI आंकड़े, मानसून की प्रगति, केंद्रीय बैंकों द्वारा दरों में और बढ़ोतरी और नतीजों का मौसम अपना असर डाल रहे हैं।

यहां हम आपको कुछ ऐसे स्टॉक बता रहे है जिनमें फॉरेन ब्रोकरेज फर्मों ने अपना टारगेट प्राइस हटा दिया है।

ICICI Prudential Life Insurance Company | इस स्टॉक में ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने Buy रेटिंग देते हुए इसका टारगेट घटाकर 700 रुपये कर दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें