Foreign broking houses lower target prices of these stocks: मिले जुले घरेलू और विदेशी संकेतों के बीच पिछले कुछ हफ्तों से भारतीय बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बाजार की दशा और दिशा तय करने में GDP, CPI आंकड़े, मानसून की प्रगति, केंद्रीय बैंकों द्वारा दरों में और बढ़ोतरी और नतीजों का मौसम अपना असर डाल रहे हैं।