Get App

बाजार में जल्द ही दिखने के मिल सकता है ऑल टाइम हाई, 2-3 हफ्तों के शॉर्ट टर्म में ये शेयर कराएंगे डबल डिजिट कमाई

यहां हम आपको 3 कॉल दे रहें है जिसमें 2-3 हफ्ते में डबल डिजिट रिटर्न देखने को मिल सकता है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 18, 2022 पर 10:18 AM
बाजार में जल्द ही दिखने के मिल सकता है ऑल टाइम हाई, 2-3 हफ्तों के शॉर्ट टर्म में ये शेयर कराएंगे डबल डिजिट कमाई
वर्तमान में भारतीय बाजार आउटपरफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। जल्द ही हमें सेसेंक्स -निफ्टी ऑल टाइम हाई लगाते नजर आ सकते हैं।

HDFC SECURITIES, Vinay Rajani

निफ्टी में लगातार 7 कारोबारी सत्रों से तेजी देखने को मिली है। कल के कारोबार में निफ्टी 18,210 का पिछला स्विंग हाई पार करते हुए 18,308 के स्तर पर बंद हुआ था। इस समय निफ्टी अपने सभी अहम मूविंग एवरेज के ऊपर दिख रहा है जो सभी टाइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड कायम रहने का संकेत है।

हाल ही में निफ्टी 17,944 के पिछले स्विंग हाई को पार करता दिखा। ये शॉर्ट टर्म चार्ट पर हायर टॉप और हायर बॉटम के साथ तेजी के रुझान के कायम रहने का संकेत है। डेली चार्ट पर दूसरे टेक्निकल इडिकेटर्स भी मजबूती का संकेत दे रहे है। अब 18210-17,944 के पिछले स्विंग हाई की भूमिका बदलती नजर आ रही है। आगे यह निफ्टी के लिए सपोर्ट लेवल का काम करते नजर आएंगे। इन तकनीकी विश्लेषणों के आधार पर हमारी राय है कि निफ्टी तेजी के दौर में है और आगे भी यह तेजी कायम रहेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें