Get App

Hot Stocks: 3 हफ्ते के लिए इन 3 शेयरों में करें निवेश, 20% बढ़ जाएगा निवेश

Hot Stocks: निफ्टी 50 मंथली एक्सपायरी के दिन गुरुवार 28 सितंबर को 19600 के नीचे आकर बंद हुआ और इंट्रा-डे में तो यह 19500 के नीचे आ गया था। हालांकि आज तेजी लौटी है तो आगे इसे 19766 और फिर 20 हजार के लेवल पर तगड़ा रेजिस्टेंस मिल सकता है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो तीन ऐसे शेयर हैं जिसमें मौजूदा भाव पर पैसे लगाकर 20 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं.

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 29, 2023 पर 4:22 PM
Hot Stocks: 3 हफ्ते के लिए इन 3 शेयरों में करें निवेश, 20% बढ़ जाएगा निवेश
Godfrey Phillips India, Indian Overseas Bank और Triveni Engineering and Industries में पैसे लगाकर दो से तीन हफ्ते में ही 19 फीसदी से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।

Hot Stocks: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) कुछ समय पहले 20,222 की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। हालांकि एक कारोबारी दिन पहले मंथली एक्सपायरी के दिन गुरुवार 28 सितंबर को 19600 के नीचे आकर बंद हुआ और इंट्रा-डे में तो यह 19500 के नीचे आ गया था। हालांकि आज तेजी लौटी है तो आगे इसे 19766 और फिर 20 हजार के लेवल पर तगड़ा रेजिस्टेंस मिल सकता है। हालांकि अगर डाउनसाइड यह 19490 के नीचे आता है तो यह 19300 तक लुढ़क सकता है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो GEPL कैपिटल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च) Vidynayn Sawant ने दो से तीन हफ्ते के लिए ऐसे शेयर सुझाए हैं जिसमें मौजूदा भाव पर पैसे लगाकर 20 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं।

Godfrey Phillips India

तंबाकू कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयर लगातार बेहतर सफर पर हैं। दिसंबर 2022 के बाद से इसका सफर काफी बढ़िया रहा है और इसने लोअर हाई या लोअर लो का कोई संकेत नहीं दिखाया है। फिलहाल यह अपने रिकॉर्ड हाई के करीब है। हाल ही में इसने आयताकार पैटर्न को ब्रेकआउट किया है जिससे इसमें मजबूत बुलिश आउटलुक का संकेत मिल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें