Hot Stocks: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) कुछ समय पहले 20,222 की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। हालांकि एक कारोबारी दिन पहले मंथली एक्सपायरी के दिन गुरुवार 28 सितंबर को 19600 के नीचे आकर बंद हुआ और इंट्रा-डे में तो यह 19500 के नीचे आ गया था। हालांकि आज तेजी लौटी है तो आगे इसे 19766 और फिर 20 हजार के लेवल पर तगड़ा रेजिस्टेंस मिल सकता है। हालांकि अगर डाउनसाइड यह 19490 के नीचे आता है तो यह 19300 तक लुढ़क सकता है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो GEPL कैपिटल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च) Vidynayn Sawant ने दो से तीन हफ्ते के लिए ऐसे शेयर सुझाए हैं जिसमें मौजूदा भाव पर पैसे लगाकर 20 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं।