Get App

ICICI Bank ने प्राइवेट प्लेसमेंट पर Debt Securities से जुटाए 8,000 करोड़ रुपये

ये बॉन्ड NSE के संबंधित सेगमेंट में सूचीबद्ध भी हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 12, 2022 पर 8:53 AM
ICICI Bank ने प्राइवेट प्लेसमेंट पर Debt Securities से जुटाए 8,000 करोड़ रुपये
ये बॉन्ड आज से 10 साल बाद भुनाये जा सकते हैं

देश के प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने शुक्रवार को कहा कि उसने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर ऋण प्रतिभूतियां (debt securities) जारी कर 8,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। 24 अप्रैल, 2021 को बैंक के निदेशक मंडल (board of directors of the bank) ने ऋण प्रतिभूतियों को जारी करके धन जुटाने को मंजूरी दी थी।

ICICI Bank ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि इसके लिए बैंक ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर 8,000 करोड़ रुपये के डिबेंचर स्वरूप वाले 80,000 सीनियल अनसिक्योर्ड रिडीमेबल लॉन्ग-टर्म बॉन्ड आवंटित किए हैं। इसके आवंटन की तिथि 11 मार्च 2022 है।

बांड 10 साल के अंत में भुनाए जा सकते हैं (इसके भुनाये जाने की तिथि 11 मार्च, 2032 होगी)। इसमें कहा गया है कि बांड से जुड़े कोई विशेष अधिकार / विशेषाधिकार नहीं हैं। ये सालाना देय 7.12 प्रतिशत का कूपन के साथ मिलते हैं और सममूल्य पर जारी किए जाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें