Zensar Technologies (Zensar) हाई टेक, मैन्यूफैक्चरिंग , रिटेल और BFSI को एप्लीकेशन और IMS सेवाएं उपलब्ध कराती है। पिछले कुछ सालों में कंपनी में काफी ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक दोनों तरह की ग्रोथ देखने को मिली है। कंपनी नेट डेट फ्री है और इसका रिटर्न रेश्यों डबल डिजिट में काफी हेल्दी स्तर पर है जिसको देखते हुए ICICI Securities इस स्टॉक पर बुलिश है।