Get App

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को इस Multibagger IT स्टॉक में अभी और तेजी की है उम्मीद, जानिए क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट प्राइस

ICICI Securities का कहना है कि अगले 12 महीने में इस स्टॉक में 565 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 29, 2021 पर 12:19 PM
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को इस Multibagger IT स्टॉक में अभी और तेजी की है उम्मीद, जानिए क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट प्राइस
आईसीआईसीआई सिक्योरिटी इस मल्टीबैगर स्टॉक पर बुलिश बना हुआ है।

Zensar Technologies (Zensar) हाई टेक, मैन्यूफैक्चरिंग , रिटेल और BFSI को एप्लीकेशन और IMS सेवाएं उपलब्ध कराती है। पिछले कुछ सालों में कंपनी में काफी ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक दोनों तरह की ग्रोथ देखने को मिली है। कंपनी नेट डेट फ्री है और इसका रिटर्न रेश्यों डबल डिजिट में काफी हेल्दी स्तर पर है जिसको देखते हुए ICICI Securities इस स्टॉक पर बुलिश है।

पिछले 5 साल में Zensar Tech के शेयरों में करीब 2.6 गुने की तेजी देखने को मिली है। दिसंबर 2016 में यह स्टॉक 175 रुपये के आसपास था और दिसंबर 2021 में यह 470 रुपये के आसपास दिख रहा है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटी इस मल्टीबैगर स्टॉक पर बुलिश बना हुआ है। ब्रोकरेज हाउस ने इस साल करीब 115 फीसदी रिटर्न देने वाले इस स्टॉक पर Buy ऱेटिंग बनाए रखीहै।

Trade Spotlight | Astral, Ceat और PI Industries ने कराई जोरदार कमाई, जानिए अब इन स्टॉक्स पर आगे के लिए क्या हो रणनीति

ICICI Securities का कहना है कि अगले 12 महीने में इस स्टॉक में 565 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। ICICI Securities ने अपने नोट में कहा है कि Zensar Tech पीछे की कमियों की भरपाई कर रहा है। कंपनी के नए सीईओ ने नई रणनीति बनाई है जिसके तहत कंपनी का फोकस डिजिटल इंजीनियरिंग, डेटा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीनरी पर होगा जिसका फायदा आगे कंपनी को मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें