सीएनबीसी-आवाज़ पर शेयर मार्केट के सबसे बड़े गेम शो खिलाड़ी नंबर वन में नये हफ्ते की शुरुआत का आज दूसरा कारोबारी दिन है। नया हफ्ता और 3 नए खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते खिलाड़ी नंबर वन गेम में Nirmal Bang की स्वाति होतकर, मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ और IDBI Capital मिराज वोरा के बीच मुकाबला हो रहा है। इन तीनों खिलाड़ियों के मुकाबले में हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन कौन जीतेगा उसका फैसला शुक्रवार को होगा। हालांकि इनकु सुझाये पिक्स पर अपनी सूझ-बूझ के साथ ट्रेड करके निवेशक भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।