Get App

शेयर बाजार का कमाई वाला खेल में एक खिलाड़ी के स्टॉक ने 1 पहले दिन दिया 7% रिटर्न, जानें आज कहां है इनकी नजर

अमित सेठ की पहले दिन की टॉप कॉल VEDANTA रही जिसने 7% रिटर्न दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 02, 2022 पर 12:06 PM
शेयर बाजार का कमाई वाला खेल में एक खिलाड़ी के स्टॉक ने 1 पहले दिन दिया 7% रिटर्न, जानें आज कहां है इनकी नजर
खिलाड़ी नंबर 1 खेल में जानिये किन स्टॉक्स पर हैं खिलाड़ियों की नजर

सीएनबीसी-आवाज़ पर शेयर मार्केट के सबसे बड़े गेम शो खिलाड़ी नंबर वन में नये हफ्ते की शुरुआत का आज दूसरा कारोबारी दिन है। नया हफ्ता और 3 नए खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते खिलाड़ी नंबर वन गेम में Nirmal Bang की स्वाति होतकर, मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ और IDBI Capital मिराज वोरा के बीच मुकाबला हो रहा है। इन तीनों खिलाड़ियों के मुकाबले में हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन कौन जीतेगा उसका फैसला शुक्रवार को होगा। हालांकि इनकु सुझाये पिक्स पर अपनी सूझ-बूझ के साथ ट्रेड करके निवेशक भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

KHILADI TOP CALLS DAY-1

पहले दिन की स्वाती होतकर की टॉप कॉल GNFC रही जिसने 4% रिटर्न दिया

पहले दिन की अमित सेठ की टॉप कॉल VEDANTA रही जिसने 7% रिटर्न दिया

पहले दिन की अमित सेठ की टॉप कॉल BEL रही जिसने 3.5% रिटर्न दिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें