Get App

Jefferies ने मारुति सुजुकी पर रेटिंग बढ़ाई, कमजोर बाजार में भी स्टॉक ने दिखाई तेजी

Jefferies ने Maruti Suzuki का लक्ष्य वर्तमान लेवल से 28 प्रतिशत बढ़ाकर 10,250 रुपये प्रति शेयर का तय किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 16, 2022 पर 1:17 PM
Jefferies ने मारुति सुजुकी पर रेटिंग बढ़ाई, कमजोर बाजार में भी स्टॉक ने दिखाई तेजी
Maruti Suzuki का शेयर आज सुबह 09:47 बजे 159.85 रुपये मतलब 2.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,012.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था

आज बाजार ऊपरी स्तरों पर बिल्कुल टिक नहीं पाया। निफ्टी ने 14 जून का निचला स्तर भी तोड़ दिया है। निफ्टी 15650 के नीचे फिसल गया है। लेकिन जेफरीज (Jefferies) द्वारा मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के स्टॉक को खरीदने के लिए अपग्रेड करने के बाद आज यानी 16 जून को सुबह के सत्र में इस ऑटो स्टॉक की कीमत 2 प्रतिशत बढ़ी।

ग्लोबल रिसर्च फर्म ने इस शेयर का लक्ष्य 10,250 रुपये प्रति शेयर का तय किया है जो कि वर्तमान लेवल से 28 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज को वित्त वर्ष 22-24 में कंपनी की आय तिगुने से अधिक होने की उम्मीद है। उनका कहना है कि पैसेंजर व्हीकल की मांग पहले से ही मजबूत है।

ब्रोकरेज ने कहा कि "व्यक्तिगत गाड़ियों की चाहत से कंपनी की गाड़ियों की बिक्री बढ़ेगी। इसके साथ ही मेटल की कीमतों में गिरावट से मार्जिन को अत्यंत कम लेवल से बढ़ाने में मदद मिलेगी।"

आज सुबह 09:47 बजे शेयर 159.85 रुपये यानी 2.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,012.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 8,025 रुपये के इंट्रा डे हाई और 7,924.70 रुपये के इंट्रा डे लो को छुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें