आज बाजार ऊपरी स्तरों पर बिल्कुल टिक नहीं पाया। निफ्टी ने 14 जून का निचला स्तर भी तोड़ दिया है। निफ्टी 15650 के नीचे फिसल गया है। लेकिन जेफरीज (Jefferies) द्वारा मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के स्टॉक को खरीदने के लिए अपग्रेड करने के बाद आज यानी 16 जून को सुबह के सत्र में इस ऑटो स्टॉक की कीमत 2 प्रतिशत बढ़ी।
