Get App

L&T, COAL INDIA और PAYTM पर दिग्गज ब्रोकरेजेस से जानें मुनाफा कमाने की रणनीति

JP MORGAN ने COAL INDIA पर ओवरवेट रेटिंग देकर लक्ष्य बढ़ाकर 265 रुपये प्रति शेयर तय किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 17, 2022 पर 10:01 AM
L&T, COAL INDIA और PAYTM पर दिग्गज ब्रोकरेजेस से जानें मुनाफा कमाने की रणनीति
L&T, COAL INDIA और PAYTM पर जानें ब्रोकर्स का नजरिया

सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है इन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-

CLSA की L&T पर राय

CLSA ने L&T पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2,340 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि वे हैदराबाद मेट्रो रेल के लिए कर्ज रिफाइनेंसिंग करेंगे। वहीं FY21 में हैदराबाद मेट्रो रेल का मुनाफा 22% गिरा है। हालांकि तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद मेट्रो के लिए आवंटन बढ़ाया है। इसके साथ ही FY22-23 के लिए 2500 करोड़ रुपये का आवंटन किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें