Get App

पॉजिटिव रुझान के साथ दायरे में रह सकता है बाजार, एक्सपर्ट्स से जानिए इंट्राडे के लिए दमदार स्टॉक जो कराएंगे भरपूर कमाई

यहां से आने वाली किसी गिरावट में निफ्टी के लिए 16,500 और 16,200 पर सपोर्ट मिल सकता है। लेकिन यहां से आने वाली किसी तेजी में निफ्टी के लिए 16,800-17,000 पर रजिस्टेंस दिख रहा है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 11, 2022 पर 9:26 AM
पॉजिटिव रुझान के साथ दायरे में रह सकता है बाजार, एक्सपर्ट्स से जानिए इंट्राडे के लिए दमदार स्टॉक जो कराएंगे भरपूर कमाई
बाजार के दिग्गजों का कहना है कि वर्तमान मार्केट पैटर्न से ऊपरी स्तरों पर मुनाफा वसूली के संकेत मिल रहे हैं.

Trading guide for Friday:पिछले कुल कारोबारी सत्रों में अच्छी तेजी के साथ ही कल के कारोबार में भी लगातार तीसरे दिन जोरदार तेजी देखने को मिली। BSE Sensex 817 अंक बढ़कर 55,464 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 249 अंकों की बढ़त के साथ 16,595 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि बैंक निफ्टी 660 अंकों की बढ़त के साथ 34,475 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार के दिग्गजों का कहना है कि वर्तमान मार्केट पैटर्न से ऊपरी स्तरों पर मुनाफा वसूली के संकेत मिल रहे हैं।

क्या कहते हैं ग्लोबल संकेत

IIFL Securities के अनुज गुप्ता का कहना है कि Dow Jones और SGX Nifty दोनों में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है। लेकिन बाजार के लिए रूस-यूक्रेन की लड़ाई अहम ट्रिगर का काम करेगी। इस समय भारतीय बाजार ओवर शोल्ड नजर आ रहा है। ऐसे में लगता है कि बाजार आज पॉजिटिव रुझान के साथ दायरे में कारोबार करता दिखेगा।

आज इंट्राडे में कैसी रह सकती है बाजार की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें