भारतीय बाजार 17 जून 2022 को खत्म हुए हफ्ते में लगातार दूसरे हफ्ते लाल निशान में बंद हुए। दुनिया भर में बढ़ती महंगाई और इससे निपटने के लिए केंद्रीय बैंकों की तरफ से ब्याज दरों में हो रही बढ़त के चलते ग्रोथ में सुस्ती का डर बना हुआ है जिसका असर इक्विटीज में गिरावट के रूप में सामने आ रहा है। बीते हफ्ते सेंसेक्स 2943.02 अंक यानी 5.41 फीसदी की गिरावट के साथ 51360.42 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 908.3 अंक यानी 5.6 फीसदी गिरकर 15,293.5 के स्तर पर बंद हुआ था।
