Astral Ltd shares : जून में मध्य में ब्रेकआउट के बाद एस्ट्रल लि. का शेयर लगभग दो महीने में 20 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है। हालांकि, लंबे समय में यह शेयर निवेशकों के लिए खरा सौदा साबित होता रहा है। आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि अगर किसी ने इस शेयर में 15 साल पहले एक लाख रुपये लगाए होते तो रकम आज बढ़कर लगभग 3.5 करोड़ रुपये हो गई होती। 15 साल पहले एस्ट्रल लि. का शेयर 5.50 रुपये था। हम यहां इसी शेयर के बारे में बता रहे हैं।