Get App

Multibagger Stock : इस शेयर ने 1 लाख रुपये बना दिए 93 लाख, अब 400% डिविडेंड देने का किया ऐलान

Multibagger Stock : Emami Limited बोरोप्लस, नवरत्न, फेयर एंड हैंडसम, झंडू बाम, मेंथो प्लस बाम, फास्ट रिलीफ और केश किंग सहित कई बड़े ब्रांड्स के साथ घर-घर में जाना-माना नाम है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Nov 14, 2022 पर 7:46 AM
Multibagger Stock : इस शेयर ने 1 लाख रुपये बना दिए 93 लाख, अब 400% डिविडेंड देने का किया ऐलान
इमामी लि. का नेट प्रॉफिट जुलाई-सितंबर, 2022 तिमाही के दौरान 184.18 करोड़ रुपये के साथ फ्लैट रहा

Emami : एफएमसीजी कंपनी (FMCG company) इमामी लिमिटेड ने जुलाई-सितंबर, 2022 तिमाही के नतीजों के साथ अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 400 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है। खास बात यह है कि यह शेयर अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है और 20 साल में 1 लाख रुपये लगभग 92 लाख रुपये बना चुका है। 20,511 करोड़ रुपये मार्केट वैल्यूएशन वाली इमामी लिमिटेड एफएमसीजी इंडस्ट्री की लॉर्जकैप कंपनी है। Emami Limited बोरोप्लस, नवरत्न, फेयर एंड हैंडसम, झंडू बाम, मेंथो प्लस बाम, फास्ट रिलीफ और केश किंग सहित कई बड़े ब्रांड्स के साथ घर-घर में जाना-माना नाम है। साथ ही इमामी लिमिटेड भारत की अग्रणी पर्सनल और हेल्थकेयर कंपनियों में से एक है।

20 साल में 1 लाख बनाए 92 लाख रुपये

लंबी अवधि में Emami Ltd का शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है। 15 नवंबर, 2002 को बीएसई पर कंपनी का शेयर 5 रुपये का था, जो अब यानी 11 नवंबर, 2022 को 464.35 रुपये पर बंद हुआ। यानी अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले इमामी के शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसकी रकम बढ़कर 92.87 लाख रुपये हो गई होती।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें