Emami : एफएमसीजी कंपनी (FMCG company) इमामी लिमिटेड ने जुलाई-सितंबर, 2022 तिमाही के नतीजों के साथ अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 400 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है। खास बात यह है कि यह शेयर अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है और 20 साल में 1 लाख रुपये लगभग 92 लाख रुपये बना चुका है। 20,511 करोड़ रुपये मार्केट वैल्यूएशन वाली इमामी लिमिटेड एफएमसीजी इंडस्ट्री की लॉर्जकैप कंपनी है। Emami Limited बोरोप्लस, नवरत्न, फेयर एंड हैंडसम, झंडू बाम, मेंथो प्लस बाम, फास्ट रिलीफ और केश किंग सहित कई बड़े ब्रांड्स के साथ घर-घर में जाना-माना नाम है। साथ ही इमामी लिमिटेड भारत की अग्रणी पर्सनल और हेल्थकेयर कंपनियों में से एक है।