Get App

Multibagger stock :  6 से 9 महीने में 30% चढ़ सकता है यह शेयर, HDFC Securities की है सलाह

जिंदल ड्रिलिंग (Jindal Drilling) की शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, यह शेयर बीते एक साल में 94 रुपये से बढ़कर 217 रुपये का हो गया है। इस प्रकार, शेयर इस अवधि में लगभग 130 फीसदी मजबूत हो चुका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 20, 2022 पर 1:54 PM
Multibagger stock :  6 से 9 महीने में 30% चढ़ सकता है यह शेयर, HDFC Securities की है सलाह
जिंदल ड्रिलिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (LDIL) का शेयर 2021 के कुछ मल्टीबैगर स्टॉक्स में से एक रहा है

Multibagger stock : जिंदल ड्रिलिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (LDIL) का शेयर 2021 के कुछ मल्टीबैगर स्टॉक्स में से एक रहा है और इसने 2022 में भी शानदार रिटर्न दिया है। जिंदल ड्रिलिंग (Jindal Drilling) की शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, यह शेयर बीते एक साल में 94 रुपये से बढ़कर 217 रुपये का हो गया है। इस प्रकार, शेयर इस अवधि में लगभग 130 फीसदी मजबूत हो चुका है। वहीं इस साल अभी तक शेयर लगभग 55 फीसदी मजबूत हो चुका है। हालांकि एचडीएफसी सिक्योरिटीज को इस मल्टीबैगर एनर्जी स्टॉक में अभी भी तेजी नजर आती है।

कुछ महीनों में 283 रुपये का हो सकता है शेयर

एचडीएफसी सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Jindal Drilling का शेयर फंडामेंटल्स के लिहाज से अभी भी मजबूत स्थिति में है और यह अगले कुछ महीनों में मौजूदा 217 रुपये से बढ़कर 283 रुपये तक जा सकता है। इस प्रकार, ब्रोकरेज को इस शेयर में अगले कुछ महीनों में 30 फीसदी का रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें