Multibagger stock : जिंदल ड्रिलिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (LDIL) का शेयर 2021 के कुछ मल्टीबैगर स्टॉक्स में से एक रहा है और इसने 2022 में भी शानदार रिटर्न दिया है। जिंदल ड्रिलिंग (Jindal Drilling) की शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, यह शेयर बीते एक साल में 94 रुपये से बढ़कर 217 रुपये का हो गया है। इस प्रकार, शेयर इस अवधि में लगभग 130 फीसदी मजबूत हो चुका है। वहीं इस साल अभी तक शेयर लगभग 55 फीसदी मजबूत हो चुका है। हालांकि एचडीएफसी सिक्योरिटीज को इस मल्टीबैगर एनर्जी स्टॉक में अभी भी तेजी नजर आती है।