SEL Manufacturing Company के शेयर पिछले एक साल में 13,516% चढ़े हैं। 2 मार्च 2021 को इस कंपनी के शेयर 1.37 रुपए पर बंद हुए थे। जो अब 2 मार्च 2022 को 186.55 रुपए पर बंद हुए थे। इस हिसाब से अगर आपने एक साल पहले SEL Manufacturing Company के शेयरों में 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू 1.3 करोड़ रुपए होती। इसके मुकाबले पिछले एक साल में सेंसेक्स सिर्फ 10.28% चढ़ा है। 3 मार्च को भी SEL Manufacturing Company के शेयरों में 5% का अपर सर्किट लगा और इसके शेयर 195.85 रुपए पर बंद हुए। पिछले 6 दिनों में इस शेयर में 33.92% की तेजी आ चुकी है।