Nykaa का संचालन करने वाली एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) कंपनी के शेयरों में शुक्रवार अच्छी तेजी देखने को मिली। फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) द्वारा भारत में अपने हेयरकेयर ब्रांड एनॉमली (Anomaly) को लॉन्च करने के लिए ब्यूटी एंड वेलनेस फर्म के साथ साझेदारी करने की घोषणा किये जाने के बाद इस शेयर में तेजी आई।