Get App

Nykaa के शेयरों में दिखी तेजी, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इस कंपनी के साथ मिलकर बेचेंगी अपना हेयरकेयर ब्रांड

बीएसई पर Nykaa का स्टॉक सुबह 11 बजे के दौरान 0.40 प्रतिशत बढ़कर 1,371 रुपये पर कारोबार कर रहा था। पिछले एक महीने में शेयर 5.72 प्रतिशत फिसला है जबकि इस साल अब तक ये 34.85 प्रतिशत गिरा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 26, 2022 पर 1:29 PM
Nykaa के शेयरों में दिखी तेजी, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इस कंपनी के साथ मिलकर बेचेंगी अपना हेयरकेयर ब्रांड
पिछले साल नवंबर में Nykaa के इश्यू को जोरदार रिस्पॉन्स मिला था और इसने अपने इश्यू प्राइस 1,125 रुपये से 77.8 प्रतिशत के प्रीमियम पर शेयर बाजार में अपना सफर शुरू किया था

Nykaa का संचालन करने वाली एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) कंपनी के शेयरों में शुक्रवार अच्छी तेजी देखने को मिली। फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) द्वारा भारत में अपने हेयरकेयर ब्रांड एनॉमली (Anomaly) को लॉन्च करने के लिए ब्यूटी एंड वेलनेस फर्म के साथ साझेदारी करने की घोषणा किये जाने के बाद इस शेयर में तेजी आई।

सुबह 11 बजे के दौरान बीएसई पर ये स्टॉक 0.40 प्रतिशत बढ़कर 1,371 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। पिछले एक महीने में शेयर 5.72 प्रतिशत गिरा है जबकि इस साल अब तक ये 34.85 प्रतिशत फिसला है।

प्रियंका चोपड़ा जोनस का प्रोडक्ट Anomaly शुक्रवार से देश में नायका के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होंगे। एक बयान में कहा गया है कि ब्रांड के तहत उपलब्ध प्रोडक्ट जेंडर न्यूट्रल है। ये 750 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इस प्रोडक्ट को 100 प्रतिशत प्लास्टिक कचरे से बनी बोतलों में रखा गया है और इन बोतलों को रिसाइकिल भी किया जा सकता है।

इस कलेक्शन में बालों की विभिन्न जरूरतों के लिए शैंपू और कंडीशनर के रूप में एंड-टू-एंड हेयरकेयर सॉल्यूशन उपलब्ध है। इसके साथ ही बाल और सिर पर लगाने का उम्दा तेल और बॉन्डिंग मास्क भी इस कलेक्शन में शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें