Rakesh Jhunjhunwala portfolio: वित्त वर्ष 2021-22 कोविड 19 से बुरी तरह प्रभावित रहा है। ऐसे में ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटी को भारतीय हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में वित्त वर्ष 2030 तक काफी अच्छी ग्रोथ की संभावना दिख रही है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटी का कहना है कि इंश्योरेंस सेक्टर के देश में प्रसार की व्यापक , लोगो में बढ़ जागरुकता और आम लोगों को आय में बढ़त के चलते आगे इंश्योरेंस सेक्टर में तेजी की उम्मीद है। इसको देखते हुए अनुमान है कि वित्त वर्ष 2030 तक भारत में इंश्योरेंस सेक्टर की प्रीमियम से होने वाली कमाई में सालाना आधार पर 20 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।