Get App

Rakesh Jhunjhunwala Share : 4 रुपये के शेयर ने 20 साल में दिया 53,000% का तगड़ा रिटर्न, आज 2,138 रुपये है कीमत

अगर, किसी ने राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के इस शेयर में 5 साल पहले 10,000 रुपये लगाए होते तो उसकी रकम बढ़कर 41,500 रुपये हो जाती। इसी प्रकार यदि किसी ने इस शेयर में 20 साल पहले 10,000 रुपये लगाए होते तो आज उसके पास टाइटन के 53 लाख रुपये के शेयर होते

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 10, 2022 पर 9:08 AM
Rakesh Jhunjhunwala Share : 4 रुपये के शेयर ने 20 साल में दिया 53,000% का तगड़ा रिटर्न, आज 2,138 रुपये है कीमत
राकेश झुनझुनवाला दंपति के पास Titan Company की 5.05 फीसदी हिस्सेदारी है

Rakesh Jhunjhunwala portfolio : 20 साल पहले इस शेयर की कीमत महज 4 रुपये थी, जो आज बढ़कर 2,138 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। हम बात कर रहे हैं टाइटन कंपनी (Titan Company shares) के शेयर की। दिग्गज इनवेस्टर्स में शुमार राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल टाटा ग्रुप का यह शेयर 20 साल में लगभग 53,000 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। हालांकि, निवेशकों को सलाह है कि अच्छे फंडामेंटल वाले शेयरों में ही लंबे समय तक होल्ड करने से अच्छे नतीजे मिलते हैं।

आइए टाइटन (Titan Company) के शेयर से समझते हैं कि लंबे समय तक होल्ड करने की स्ट्रैटजी से कैसे कामयाबी मिलती है। बीते 20 साल में टाइटन का शेयर 4.03 रुपये (एनएसई पर 12 जून, 2002 का क्लोजिंग प्राइस) का था जो आज 2,138 रुपये का हो चुका है। पिछले दो दशक में यह शेयर 53,000 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।

इस साल 15 फीसदी टूट चुका है शेयर

टाटा ग्रुप (Tata group stock) के इस शेयर में 2022 में गिरावट देखने को मिली है। इस साल अभी तक यह शेयर लगभग 15 फीसदी टूट चुका है, जिसकी वजह रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते दुनिया भर में बाजारों जारी बिकवाली को माना जा रहा है। हालांकि, पिछले एक साल में टाइटन का शेयर 1,738 रुपये से 2,138 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है। इस प्रकार एक साल में यह शेयर 23 फीसदी का रिट्रन दे चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें