Get App

रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज के शेयर में एयर इंडिया के साथ डील करने के बाद नजर आई तेजी

रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने टाटा के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया के साथ एयरगेन प्रोडक्ट उपलब्ध कराने के लिए एक समझौता किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 17, 2022 पर 10:47 AM
रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज के शेयर में एयर इंडिया के साथ डील करने के बाद नजर आई तेजी
रीयल-टाइम में बाजार के आंकड़ों का विश्लेषण करके एयरलाइंस द्वारा प्रतिस्पर्धी खुफिया जानकारी हासिल की जाती हैं

रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (RateGain Travel Technologies Limited) के शेयरों में आज बाजार खुलने पर शुरुआती कारोबार में बढ़त देखने को मिली। कंपनी द्वारा एयर इंडिया (Air India) के साथ समझौता करने के बाद 17 अगस्त को शुरुआती कारोबार में इसके शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी नजर आई।

रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने टाटा (Tata) के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत कंपनी रीयल-टाइम, एक्यूरेट और हाई क्वालिटी वाले एयरफेयर डेटा के साथ कीमतों एडजस्ट करने के लिए एयरगेन प्रोडक्ट (AirGain product) उपलब्ध करायेगी।

आज सुबह 9:50 बजे रेटगेन के शेयर 2.15 प्रतिशत बढ़कर 292.65 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। जबकि बेंचमार्क सेंसेक्स 224.74 अंक या 0.38 प्रतिशत ऊपर 60,066.95 पर कारोबार कर रहा था।

कंपनी ने कहा कि एयरगेन मार्केट प्राइस चेंज पर त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए कार्रवाई सुझायेगा। इसके साथ अपनी स्केलेबल और विश्लेषणात्मक क्षमताओं के जरिये प्रतिस्पर्धा में आगे बने रहने का प्रयास करेगा। एयरलाइंस रीयल-टाइम में बाजार के आंकड़ों का विश्लेषण करके प्रतिस्पर्धी खुफिया जानकारी हासिल करती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें