सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sun Pharmaceutical Industries Limited) ने 29 जुलाई को वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिये। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 43 प्रतिशत बढ़कर 2,061 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले की पहली तिमाही में यह 1,444 करोड़ रुपये रहा था।