Get App

Sun Pharma Q1 Result: कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना 43% बढ़ा, आय में करीब 11% का इजाफा

Sun Pharmaceutical का मुनाफा 43 प्रतिशत बढ़कर 2,061 करोड़ रुपये और आय 10.7 प्रतिशत बढ़कर 10,762 करोड़ रुपये रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 29, 2022 पर 5:46 PM
Sun Pharma Q1 Result: कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना 43% बढ़ा, आय में करीब 11% का इजाफा
Sun Pharmaceutical के शेयर में पिछले एक साल में 26.5 प्रतिशत की तेजी आई है जबकि पिछले महीने में इसने 6 प्रतिशत का रिटर्न दिया है

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sun Pharmaceutical Industries Limited) ने 29 जुलाई को वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिये। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 43 प्रतिशत बढ़कर 2,061 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले की पहली तिमाही में यह 1,444 करोड़ रुपये रहा था।

एक साल पहले की तिमाही में कंपनी को अमेरिका में सहायक कंपनी से संबंधित मुकदमे के निपटारे और हानि शुल्क के लिए 631 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ा था। अन्यथा कंपनी का पिछले साल का मुनाफा 2,075 करोड़ रुपये रहा होता।

तिमाही आधार पर आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी-मार्च की अवधि में कंपनी को 2,277 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। पिछली तिमाही के दौरान अमेरिका में सहायक कंपनी टैरो फार्मास्युटिकल्स (Taro Pharmaceuticals) से संबंधित एक मुकदमे के निपटारे के लिए कंपनी को 3,936 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ा था।

यदि इस खर्च में से यानी कि 3,936 करोड़ रुपये में से घाटे की राशि 2,277 करोड़ रुपये को घटाया जाय तो कंपनी को मार्च तिमाही में 1,659 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें