Multibagger Stock: आईटी सेवाएं मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी BlackBox (पूर्व नाम एजीसी नेटवर्क) को लेकर एक्सपर्ट्स का रूझान बुलिश दिख रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसमें मौजूदा भाव पर निवेश कर अपने पैसे को दोगुना करने का सुनहरा मौका है। खराब दौर से गुजर रही ऐसी कंपनियों जिनमें वैश्विक स्तर पर उपस्थिति का दम है, उसे खरीदकर मुनाफे में लाने वाली ब्लैकबॉक्स ने निवेशकों को महज एक लाख के निवेश में करोड़पति बनाया है। अब नए निवेशकों को अपने पैसे को कम समय में डबल करने का मौका है।