Get App

Multibagger Stock: एक लाख को बनाया एक करोड़, अब नए निवेशकों के पैसे को डबल कर देगा यह आईटी शेयर

Multibagger Stock: महज एक लाख के निवेश पर करोड़पति बनाने वाले इस आईटी स्टॉक में नए निवेशकों के पैसे को बहुत कम समय में डबल करने की क्षमता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 22, 2022 पर 7:16 PM
Multibagger Stock: एक लाख को बनाया एक करोड़, अब नए निवेशकों के पैसे को डबल कर देगा यह आईटी शेयर
Multibagger Stock: BlackBox को लेकर एक्सपर्ट्स का रूझान बुलिश दिख रहा है। इसमें मौजूदा भाव पर निवेश कर अपने पैसे को दोगुना करने का सुनहरा मौका है।

Multibagger Stock: आईटी सेवाएं मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी BlackBox (पूर्व नाम एजीसी नेटवर्क) को लेकर एक्सपर्ट्स का रूझान बुलिश दिख रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसमें मौजूदा भाव पर निवेश कर अपने पैसे को दोगुना करने का सुनहरा मौका है। खराब दौर से गुजर रही ऐसी कंपनियों जिनमें वैश्विक स्तर पर उपस्थिति का दम है, उसे खरीदकर मुनाफे में लाने वाली ब्लैकबॉक्स ने निवेशकों को महज एक लाख के निवेश में करोड़पति बनाया है। अब नए निवेशकों को अपने पैसे को कम समय में डबल करने का मौका है।

घरेलू ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा (Ventura) ने ब्लैकबॉक्स की कवरेज शुरू की है और निवेशकों को 301 रुपये के टारगेट प्राइस पर निवेश की सलाह दी है। इसका मौजूदा भाव 146.15 रुपये है यानी कि अभी निवेश करते हैं तो टारगेट प्राइस तक पैसा दो दुने से अधिक बढ़ जाएगा। एक साल में यह 30 फीसदी कमजोर हुआ है लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह मल्टीबैगर स्टॉक आपके पैसे को डबल करने की क्षमता रखता है।

19 की उम्र में 1 हजार करोड़ की नेटवर्थ, सबसे कम उम्र के अमीर वोहरा ने पढ़ाई छोड़ शुरू किया था खुद का कारोबार

एक्सपर्ट ने क्यों लगाया दांव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें