5 जुलाई को बाजार में एक अस्थाई अपसाइड ब्रेकआउट देखने को मिला। ओपनिंग में निफ्टी कल 15900 का स्तर पार कर गया। फिर उसके बाद 16000 का स्तर भी टूटता दिखा। लेकिन कारोबारी सत्र के दूसरे आधे भाग में आई मुनाफा वसूली के चलते बाजार इन स्तरों पर टिके रहने में कामयाब नहीं रह पाया। कारोबार के अंत में निफ्टी ने ओपनिंग लेवल से नीचे क्लोज होते हुए डेली चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाया।