Get App

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

5 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,295.84करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 257.59 करोड़ रुपए की बिकवाली की

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 06, 2022 पर 7:56 AM
Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15722 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15634 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 15963 फिर 16114 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

5 जुलाई को बाजार में एक अस्थाई अपसाइड ब्रेकआउट देखने को मिला। ओपनिंग में निफ्टी कल 15900 का स्तर पार कर गया। फिर उसके बाद 16000 का स्तर भी टूटता दिखा। लेकिन कारोबारी सत्र के दूसरे आधे भाग में आई मुनाफा वसूली के चलते बाजार इन स्तरों पर टिके रहने में कामयाब नहीं रह पाया। कारोबार के अंत में निफ्टी ने ओपनिंग लेवल से नीचे क्लोज होते हुए डेली चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाया।

कल के कारोबार में Sensex 100 अंक गिरकर 53134 पर और Nifty 25 अंक गिरकर 15811 को स्तर पर बंद हुआ। वहीं, ब्रॉडर मार्केट की चाल सपाट रही। इसका रुझान भी निगेटिव रहा। जबकि मार्केट ब्रेड्थ मिलाजुला रहा। यानी गिरने और बढ़ने वाले शेयरों की संख्या लगभग बराबर रही।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड हाई से बदलकर डाउन की तरफ घूम गया लगता है। निफ्टी के करेंट चार्ट पैटर्न से शॉर्ट टर्म में इसमें और कमजोरी आने के संकेत मिल रहे हैं। नियर टर्म में निफ्टी नीचे की तरफ 15600-15500 की तरफ जा सकता है।

LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि भारतीय इक्विटी बाजार में कल भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निफ्टी कल कॉल राइटर्स की तरफ से हो रही भारी बिकवाली के दबाव को पचाने में कामयाब नहीं रहा और अंतत: दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। बिकवाली के इस दबाव के बावजूद निफ्टी ने नियर टर्म में अपने मूविंग एवरेज के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा। जब तक निफ्टी 15800 के ऊपर बना रहेगा तब तक ट्रेंड पॉजिटिव बने रहने की उम्मीद है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 16000 और 16200 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें